रांची : सीबीआइ की पूर्व एएसपी व पंजाब के आरटीओ ने दी गवाही

रांची : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में चारा घोटाला से संबंधित आरसी 47 ए/96 मामले में सीबीआइ की पूर्व एएसपी वेरोनिका लकड़ा की गवाही बुधवार को भी दर्ज की गयी. विशेष न्यायालय में एक अन्य गवाह पंजाब के गुरदासपुर के रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (आरटीए) बलदेव रंधावा की भी गवाही दर्ज हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 5:53 AM
रांची : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में चारा घोटाला से संबंधित आरसी 47 ए/96 मामले में सीबीआइ की पूर्व एएसपी वेरोनिका लकड़ा की गवाही बुधवार को भी दर्ज की गयी. विशेष न्यायालय में एक अन्य गवाह पंजाब के गुरदासपुर के रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (आरटीए) बलदेव रंधावा की भी गवाही दर्ज हुई.
इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद सहित कई राजनेता, कई पशुपालन अधिकारी सहित कई आपूर्तिकर्ता आरोपी है़ं पूर्व एएसपी वेरोनिका लकड़ा ने बताया कि उनकी ओर से जिन गवाहों का बयान दर्ज किया गया था और जिन कागजातों को जब्त किया गया था, उसे पूर्व मुख्य अनुसंधानकर्ता को सौंप दिया गया था.
इस मामले में अभियुक्त लालू प्रसाद की ओर से उनके अधिवक्ता ने वेरोनिका लकड़ा का प्रतिपरीक्षण किया. इधर, अपनी गवाही में बलदेव रंधावा ने पूर्व के एआरटीओ की ओर से सीबीआइ को लिखे गये पत्र की पहचान की. इस पत्र के जरिये सीबीआइ को सूचित किया गया था कि जिन पांच वाहनों का विवरण मांगा गया है, वे सभी दो पहिया वाहन हैं.
वहीं विशेष न्यायालय में मामले के अभियुक्त जगदीश शर्मा फूलचंद सिंह बेक जूलियस, आरके राणा समेत अन्य की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई. इस मामले में पूर्व एएसपी का परीक्षण गुरुवार को भी किया जायेगा. मामला डाेरंडा कोषागार से अवैध निकासी से जुड़ा है़

Next Article

Exit mobile version