झारखंड : ….तो आज रांची को नहीं मिलेगा पानी
रांची : राजधानी में बुधवार दोपहर आयी आंधी से बूटी मोड़ समेत शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. बूटी इलाके की बिजली ठप होने की वजह से बूटी जलागार में पानी नहीं चढ़ सका है. बूटी जलागार के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने आशंका जतायी है कि अगर देर रात […]
रांची : राजधानी में बुधवार दोपहर आयी आंधी से बूटी मोड़ समेत शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. बूटी इलाके की बिजली ठप होने की वजह से बूटी जलागार में पानी नहीं चढ़ सका है. बूटी जलागार के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने आशंका जतायी है कि अगर देर रात तक यदि बिजली बहाल नहीं हो सकी, तो गुरुवार को राजधानी में जलापूर्ति बाधित हो सकती है.
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बुधवार दिन में शहर के बड़े हिस्सों में जलापूर्ति कर दी गयी थी, लेकिन जिला स्कूल टंकी से आपूर्ति रात में की जानी थी. जिला स्कूल टंकी से मेन रोड, हिंदपीढ़ी, अपर बाजार व अासपास के इलाकों में जलापूर्ति होती है. इधर, बूटी जलागार में बिजली ठप होने की वजह से जिला स्कूल टंकी को पानी की आपूर्ति नहीं हुई.
रातू रोड में 36 घंटे बाद हुई जलापूर्ति : तकनीकी वजहों से रातू रोड में मंगलवार को जलापूर्ति नहीं हुई थी. बुधवार को 36 घंटे बाद जलापूर्ति हो सकी. वहीं पंडरा, पंचशील नगर, शाहदेव नगर व लक्ष्मी नगर में जलापूर्ति नहीं हुई है या आंशिक रूप से हुई है. गोंदा के कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी ने कहा कि निचले इलाकों में कई बार पानी नहीं पहुंच पाता.