रांची : सप्लायरों से सेटिंग की छपी खबर, बौखलाये डॉक्टर, ऑपरेशन टाले, मरीजों से कहा, अखबार से पूछो…
रांची : रिम्स के हड्डी रोग विभाग में पिछले दो दिनों में करीब आधा दर्जन ऑपरेशन टाल दिये गये हैं. ये सभी ऑपरेशन इंप्लांट से जुड़े हुए हैं. इससे कई मरीज परेशान हैं. प्रभात खबर ने विभाग के डॉक्टरों और इंप्लांट सप्लायराें के बीच चल रही सेटिंग की खबर छापी थी. इसके बाद से ही […]
रांची : रिम्स के हड्डी रोग विभाग में पिछले दो दिनों में करीब आधा दर्जन ऑपरेशन टाल दिये गये हैं. ये सभी ऑपरेशन इंप्लांट से जुड़े हुए हैं. इससे कई मरीज परेशान हैं.
प्रभात खबर ने विभाग के डॉक्टरों और इंप्लांट सप्लायराें के बीच चल रही सेटिंग की खबर छापी थी. इसके बाद से ही विभाग के डॉक्टर बौखलाये हुए हैं. उन्होंने सप्लायरों से इंप्लांट मंगाना बंद कर दिया है, लेकिन मरीजों को यह कह कर परेशान कर रहे हैं कि जायें और बाजार से इंप्लांट खरीद कर लायें. अगर नहीं मिले, तो जिस अखबार ने खबर छापी है, उसके संवाददाता से इंप्लांट की जानकारी लें.
प्रभात खबर ने 28 अप्रैल के अंक में ‘पिता हैं विभागाध्यक्ष, बेटा कर रहा इंप्लांट की सप्लाई’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इस खबर में बताया गया था कि डॉ एलबी मांझी राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के हड्डी रोग के विभागाध्यक्ष हैं.
वहीं, उनका बेटा उनकी यूनिट में इंप्लांट और सर्जरी के उपकरण की सप्लाई करता है. पिता के ऑपरेशन के दिन बेटा के एजेंसी का कर्मचारी सीधे ऑपरेशन थियेटर में इंप्लांट पहुंचाता है. ऐसे में डॉ मांझी इंप्लांट का उपयोग कर अपने बेटे को सीधा लाभ पहुंचाते हैं. इसकी जानकारी रिम्स के अधिकारियों को भी है, लेकिन कोई इस पर बोलना नहीं चाहता है.
बाजार में भटक रहे हैं मरीज के परिजन
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले इलाज के लिए रिम्स में भर्ती आनंद राम का ऑपरेशन बुधवार को होना था. लेकिन, इंप्लांट (जांघ का प्लेट) नहीं मिलने के कारण ऑपरेशन टाल दिया गया. मरीज के परिजनों का कहना है कि डॉक्टर इंप्लांट खुद खरीद कर लाने के लिए कह रहे हैं. इंप्लांट कहां मिलेगा इसकी जानकारी भी नहीं दी जा रही है. उसी वार्ड में भरती विष्णुगढ़ के गोविंद साव का ऑपरेशन भी बुधवार को हाेना था, लेकिन इंप्लांट की व्यवस्था नहीं होने के कारण उनका ऑपरेशन भी टाल दिया गया.
डिप्टी डायरेक्टर पहुंचे विभाग में, ली जानकारी
ऑपरेशन टालने की शिकायत पर डिप्टी डायरेक्टर गिरिजाशंकर प्रसाद ऑपरेशन थियेटर पहुंचे. उन्होंने जूनियर डॉक्टर से पूछा, तो जवाब मिला कि विभागाध्यक्ष का आदेश है. जब मरीज इंप्लांट लायेंगे, तो ऑपरेशन होगा. इसी बीच विभागाध्यक्ष डॉ एलबी मांझी भी पहुंचे. उन्होंने डिप्टी डायरेक्टर को बताया कि उन्होंने प्रबंधन को सूचित कर दिया है. प्रबंधन जो फैसला लेगा, उसके हिसाब से काम होगा.
इंप्लांट की समस्या को लेकर परिजनों ने शिकायत की है. ऑपरेशन थियेटर जाकर डॉक्टरों से जानकारी ली गयी है. यह गलत बात है कि ऑपरेशन टाल दिया जाये. गुरुवार को रिम्स निदेशक से इस संबंध में बातचीत की जायेगी.
गिरिजाशंकर प्रसाद, डिप्टी डायरेक्टर रिम्स