सिल्ली विधानसभा उपचुनाव : 12 कोषांग गठित, इस बार इवीएम में नाम के साथ प्रत्याशियों की तस्वीर भी दिखेगी

रांची .: सिल्ली विधानसभा उप चुनाव में मतदाता इस बार उम्मीदवारों की तस्वीर देख कर वोट डाल सकेंगे. इवीएम के बैलेट पेपर में प्रत्याशियों के नाम के साथ उनकी तस्वीर भी लगी होगी. वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद जितने भी उप चुनाव हुए हैं, उसमें यह व्यवस्था लागू है. झारखंड में पहली बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 6:21 AM
रांची .: सिल्ली विधानसभा उप चुनाव में मतदाता इस बार उम्मीदवारों की तस्वीर देख कर वोट डाल सकेंगे. इवीएम के बैलेट पेपर में प्रत्याशियों के नाम के साथ उनकी तस्वीर भी लगी होगी. वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद जितने भी उप चुनाव हुए हैं, उसमें यह व्यवस्था लागू है. झारखंड में पहली बार यह व्यवस्था लागू की गयी है. नामांकन के दौरान ही उम्मीदवारों से इसके लिए तस्वीर ले ली जायेगी.
सभी मतदान केंद्रों में लगेगी वीवीपैट मशीन
उप चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपैट मशीन लगायी जायेगी. इवीएम में बटन दबाने के बाद इस मशीन के सामने वह चुनाव चिह्न प्रदर्शित होगा, जिस पर मतदाता ने वोट डाला है. मतदाताओं को पूरी तरह संतुष्ट करने के लिए वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि, लोकसभा चुनाव में कई मतदान केंद्रों पर यह मशीन लगायी गयी थी.
मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी भी लगाये जायेंगे
चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे. कई मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा.
इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. यहां मतदाताओं के बैठने व पेयजल की व्यवस्था भी होगी. दिव्यांगों के लिए रैंप भी बनाये जायेंगे. चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों से मतदान की वेबकास्टिंग करने का भी निर्णय लिया है.
उपचुनाव के 12 कोषांग गठित
रांची : सिल्ली उप चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. जिला प्रशासन ने विभिन्न कोषांगों का भी गठन कर दिया है. निर्वाचन कोषांग के वरीय प्रभारी विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी शशि भूषण मेहरा होंगे. इसके अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी रिंकू कुमार व प्रवीण रोशन को प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है.
वहीं निर्वाचन कोषांग के लिए पांच पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. कुल 12 कोषांगों का गठन किया गया है. इसमें कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, इवीएम कोषांग, वाहन कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, व्यय अनुवीक्षण कोषांग, मीडिया व स्वीप कोषांग, कंप्यूटर कोषांग और प्रेक्षक व नयाचार कोषांग शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version