प्रश्न पत्र के बाद अब उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्र और विषय का कोड Viral
रांची : प्रश्न पत्र लीक होने के बाद अब मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका की जांच के लिए बने मूल्यांकन केंद्र व विषयों से जुड़ी गोपनीय जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है. सोशल मीडिया में इस बात का दावा किया जा रहा है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से तैयार उत्तरपुस्तिका […]
रांची : प्रश्न पत्र लीक होने के बाद अब मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका की जांच के लिए बने मूल्यांकन केंद्र व विषयों से जुड़ी गोपनीय जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है. सोशल मीडिया में इस बात का दावा किया जा रहा है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से तैयार उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए विषय, जिला व कोड लीक हो गये हैं. हालांकि, जैक ने इससे इन्कार किया है. जैक के चेयरमैन डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा है कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि पूरी जानकारी आसानी से सार्वजनिक हो जाये.इसे अतिगोपनीय रखा जाता है.
उधर, वायरल हुए दस्तावेज में मूल्यांकन को लेकर उत्तरपुस्तिका वितरण की जानकारी दी जा रही है. साइंस में कोड 01 से 021 में भाषा के नीचे दुमका, भौतिकी के नीचे दुमका जिला का नाम लिखा हुआ है. रोल कोड 022 से 030 में भाषा के नीचे बोकारो व भौतिकी के नीचे धनबाद जिला का नाम लिखा हुअा है. इसी प्रकार अन्य विषयों की जानकारी भी वायरल हुई है.
इंटर साइंस के साथ आइकॉम के विषय, कोड और जिला लिखा हुआ है. वायरल पेज में अधिकारी का हस्ताक्षर भी दिख रहा है. इसमें रांची की उत्तरपुस्तिका के बारे में भी जानकारी दी गयी है.
सभी मूल्यांकन केंद्रों के नाम वायरल
मैट्रिक, इंटर की उत्तरपुस्तिका की जांच को लेकर बनाये गये राज्य भर के केंद्र का नाम भी वायरल हो गया है. इसमें किस जिले के किस स्कूल और कॉलेज में कॉपी जांची जायेगी, सब कुछ है.
मैट्रिक का मूल्यांकन केंद्र
रांची – गोस्सनर उच्च विद्यालय, संत अलोइस उच्च विद्यालय, अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव, जिला स्कूल, संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय, संत पॉल्स उच्च विद्यालय,
संत माग्रेट बालिका उच्च विद्यालय, मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय
गुमला : संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय, लूथरेन उच्च विद्यालय
सिमडेगा: उर्सूलाइन कान्वेंट बालिका उच्च विद्यालय
हजारीबाग: अनंदा उच्च विद्यालय (हजारीबाग), संत कोलम्बस कॉलेजिएट स्कूल, संत राबर्ट उच्च विद्यालय
गिरिडीह: उच्च विद्यालय मकतपुर, सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय गिरिडीह,
धनबाद: अभय सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय धनबाद, खालसा उच्च विद्यालय
बोकारो: रामरुद्र उच्च विद्यालय चास, राजकीयकृत उच्च विद्यालय लखड़ाखंदा
कोडरमा सीडी बालिका उच्च विद्यालय झूमरी तिलैया,
रामगढ़ जीएम उच्च विद्यालय रामगढ़
पलामू राजकीय उच्च विद्यालय मेदिनीनगर, राजकीयकृत गिरिवर उच्च विद्यालय मेदिनीनगर, राजकीयकृत ब्राह्मण उच्च विद्यालय मेदिनीनगर
दुमका प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय दुमका, श्री रामकृष्ष्ण आश्रम उच्च विद्यालय दुमका
देवघर आर एल सर्राफ उच्च विद्यालय देवघर
साहेबगंज राजस्थान इंटर विद्यालय साहेबगंज,
गोड्डा बालिका उच्च विद्यालय गोड्डा
जामताड़ा राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय, जामताड़ा
पाकुड़ पाकुड़ राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय, पाकुड़
पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर बालिका उच्च विद्यालय जमशेदपुर, भारत सेवाश्रम प्रणवानंद उच्च विद्यालय सोनारी, साकची उच्च विद्यालय
प.सिंहभूम स्कॉट हिंदी बालिका उच्च विद्यालय चाईबासा
इंटर का मूल्यांकन केंद्र
केंद्र संकाय
संत जेवियर कॉलेज रांची कला
संत पाॅल्स कॉलेज रांची वाणिज्य
गोस्सनर कॉलेज रांची वाणिज्य
संत जॉन्स इंटर कॉलेज रांची विज्ञान
उर्सूलाइन इंटर कॉलेज रांची विज्ञान
बालकृष्णा प्लस टू हाइस्कूल कला
उर्सूलाइन गर्ल्स हाइस्कूल गुमला कला
हिंदू प्लस टू हाइस्कूल हजारीबाग कला
प्लस टू जिला स्कूल हजारीबाग कला
बालिका उच्च विद्यालय हजारीबाग वाणिज्य
प्लस टू हाइस्कूल गिरिडीह कला
प्राणजीवन एकेडमी धनबाद विज्ञान
हाइस्कूल धनबाद कला
एसएसएलएनटी प्लस टू हाइस्कूल धनबाद वाणिज्य
बीएसएल प्लस टू हाइस्कूल सेक्टर दो बोकारो कला
बीएसएल प्लस टू हाइस्कूल सेक्टर नौ बोकारो विज्ञान
सीएच प्लस टू हाइस्कूल झुमरी तिलैया कला
राजकीय बालिका प्लस टू हाइस्कूल मेदिनीनगर विज्ञान
वाईएसएन महिला कॉलेज मेदिनीनगर कला
प्लस टू जिला स्कूल दुमका विज्ञान
राजकीय बालिका हाइस्कूल दुमका कला
आर मित्रा प्लस टू हाइस्कूल देवघर कला व वाणिज्य
संध्या इंटर कॉलेज साहेबगंज कला
प्लस टू हाइस्कूल गोड्डा कला
जेबीसी प्लस टू स्कूल जामताड़ा कला
जमशेदुपर हाइस्कूल बिष्टुपुर विज्ञान
उत्कल समाज इंटर कॉलेज गोलमुरी कला
एमएल रुंगटा प्लस टू हाइस्कूल चाईबासा कला
11वीं परीक्षा का प्रश्न पत्र हो चुका है आउट
11वीं बोर्ड परीक्षा के चार विषय का प्रश्न पत्र भी आउट हो चुका है. अप्रैल में हुई 11वीं बोर्ड की परीक्षा में रसायन, गणित, जीव विज्ञान व कंप्यूटर साइंस का प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले ही वायरल हाे गया था. मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गयी है.