Advertisement
बापू की 150 वीं जयंती को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा बुलायी गयी बैठक में मुख्यमंत्री ने दिये सुझाव
बापू जिंदा होते, तो क्या करते, इस पर कॉल सेंटर बने : रघुवर नयी दिल्ली : बापू की 150 वीं जयंती के अवसर को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा बुलायी गयी बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने सुझाव में कहा कि प्रधानमंत्री के मन में यह रहा है कि बापू के बहुत सारे सपने को हमलोग […]
बापू जिंदा होते, तो क्या करते, इस पर कॉल सेंटर बने : रघुवर
नयी दिल्ली : बापू की 150 वीं जयंती के अवसर को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा बुलायी गयी बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने सुझाव में कहा कि प्रधानमंत्री के मन में यह रहा है कि बापू के बहुत सारे सपने को हमलोग पूरा नहीं कर सके हैं.
इसीलिए उनका सपना स्वच्छ भारत को 2019 तक पूरा कर लिया जाये. झारखंड सरकार इस लक्ष्य को दो अक्तूबर 2018 तक ही पूरा कर लेगी. झारखंड की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी आज जीवित होते, तो उनकी सोच क्या होती, इस पर केंद्र सरकार देश भर में कॉल सेंटर का निर्माण कराये, इस पर फोन कर लोग यह जान पायेंगे कि यदि आज गांधी जिंदा होते, तो क्या करते.
बहुत सारी समस्याओं का निदान गांधी के विचारों में है. इससे लोगों को उनके विचार समझने में आसानी होगी. गांधी को जानने-समझने वाले लोग उनके विचारों से लाेगों को अवगत कराये. किसी भी प्रश्न के लिए आज गांधी होते तो क्या करते, गांधी की प्रासंगिकता सहित उनसे जुड़े सवाल कोई भी व्यक्ति कॉल सेंटर पर पूछे और उसका जवाब वहां से दिया जाये. पाठ्रयक्रमों में भी गांधी को शामिल किया जाये.
मुख्यमंत्री के सुझाव
स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में बापू की ओर से की गयी प्रमुख यात्राओं की शोभायात्रा निकाल कर उन दिनों की स्मृतियों को पुनर्जीवित किया जाये. बापू के लेख, पुस्तक, अभिभाषण आदि को डिजिटलाइज्ड कर उसे वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाये. विश्वविद्यालयों द्वारा बापू के दर्शन एवं विचार पर पाठ्यक्रम चलाया जाये. इसमें 50 प्रतिशत भाग कक्षा में और 50 प्रतिशत क्षेत्र में इंटरनशिप के रूप में हो. राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन की तर्ज पर सामाजिक परिवर्तन से संबंधित बापू के विचारों जैसे-सिर पर मैला ढोने की प्रथा से मुक्ति, नारी सम्मान, नशा मुक्ति, दरिद्रनारायण की सेवा आदि को सरकारी कार्यक्रम के माध्यम से नयी ऊर्जा एवं व्यापकता दिया जाये.
राष्ट्र के प्रमुख स्थल जैसे राजघाट, इंडिया गेट आदि पर बापू के जीवन पर लाइट एंड साउंड शो आरंभ किया जाये. सप्ताह में एक दिन सरकारी सेवकों द्वारा खादी/हैंडलूम वस्त्र का ही उपयोग किया जाये. एक टॉल फ्री कॉल सेंटर कॉलिंग बापू आरंभ किया जा सकता है. इसमें विश्व के किसी भी कोने से कोई भी पीड़ित व्यक्ति संपर्क कर पूछ सकता है कि उसकी परिस्थिति में बापू का क्या परामर्श/संदेश होता. इस कॉल सेंटर काे बापू के विचार/दर्शन के ज्ञाता बुद्धिजीवियों द्वारा चलाया जा सकता है.
विकास से घबरा गयी हैं विपक्षी पार्टियां : सीएम
बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विपक्ष क्या कर रहा है, इससे उनको कोई मतलब नहीं है. राज्य में और देश में सब अपने-अपने अस्तित्व को लेकर एक हो रहे हैं.
राज्य और देश हित से विपक्ष को कोई मतलब नहीं है. विपक्ष देश के कल्याण के लिए एक नहीं हो रहे हैं. भाजपा के नेतृत्व में चल रही राजग की सरकार में गांव, गरीब और किसान का जो विकास हो रहा है, उसे विपक्षी पार्टी देखना नहीं चाह रही है. सीएम ने कहा कि 2018 दिसंबर तक टोले और घर में बिजली पहुंचानी है. इसी तरह से 30 प्रतिशत रॉयल्टी का उस जिले में पेयजल पर खर्च करना है.
इन विकास के कामों से सारे विपक्षी घबरा गये हैं. उनलोगों का एक ही एजेंडा है, मोदी को कैसे हटायें. भाजपा को कैसे हटायें. लेकिन विपक्ष को यह पता नहीं है कि जितना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ या भाजपा के खिलाफ बोलेंगे, उतना ही ज्यादा कमल खिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement