सात दिनों से आइपीएल के मैच नहीं देख पा रहे मंथन के केबल उपभोक्ता

रांची : पिछले सात दिनों से मंथन के केबल उपभोक्ता आइपीएल के मैच का आनंद नहीं ले पा रहे हैं. 25 अप्रैल की रात 12.30 बजे से ही मंथन में स्टार चैनलों का प्रसारण बंद हो गया है. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि उपभोक्ताओं की इस परेशानी पर प्रशासन भी ध्यान नहीं दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
रांची : पिछले सात दिनों से मंथन के केबल उपभोक्ता आइपीएल के मैच का आनंद नहीं ले पा रहे हैं. 25 अप्रैल की रात 12.30 बजे से ही मंथन में स्टार चैनलों का प्रसारण बंद हो गया है. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि उपभोक्ताओं की इस परेशानी पर प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा है.
प्रशासन पूरी तरह से मौन है. हर दिन लोकल केबल ऑपरेटर (एलसीओ) से लोगों की बकझक हो रही है. एमएसओ की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने के कारण एलसीओ परेशान हैं. इस परेशानी के कारण शहर के धुर्वा, मेन रोड, बरियातू, हिंदपीढ़ी, हरमू, अरगोड़ा, हिनू, बिरसा चौक, हटिया, कुसइ कॉलोनी, लालपुर, थड़पखना सहित विभिन्न इलाकों के लगभग 70,000 उपभोक्ता प्रभावित हैं. चाह कर भी वे कुछ नहीं कर पा रहे हैं.
कुल 65 चैनल बंद हैं मंथन पर
जानकारी के अनुसार स्टार के एचडी सहित कुल 65 चैनलों का प्रसारण पूरी तरह से बंद है. एक तरफ क्रिकेट प्रेमी काफी परेशान हैं, तो दूसरी ओर गृहिणियां भी काफी परेशान हो गयी हैं. वे अपनी पसंदीदा चैनल नहीं देख पा रही हैं.
आज शाम तक प्रसारण चालू होने की उम्मीद
मंथन दूरंग के निदेशक सारथी चंद्रा ने कहा कि पेमेंट का मामला सुलझ गया है. कुछ तकनीकी काम बाकी है. संभावना है कि गुरुवार शाम तक स्टार के सभी चैनल री-स्टोर हो सकते हैं. इस पर काम किया जा रहा है. मालूम हो कि स्टार के साथ पिछले छह से सात माह से कई मामलों पर विवाद चल रहा है.
अक्सर मैच के समय ही होती है ऐसी परेशानी
अक्सर ब्रॉडकास्टर और एमएसओ के बीच विवाद चलता रहता है. नतीजन, ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ती है. ग्राहकों का कहना है कि जब हम समय पर पैसा चुका रहे हैं, तो आखिर दोनों के बीच क्या परेशानी है, उससे हमें क्या मतलब है. खास कर मैच के समय ही ऐसे विवाद को लेकर चैनलों का प्रसारण बंद कर दिया जाता है.
अब तक कोई सूचना नहीं
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी इशा खंडेलवाल ने कहा कि मंथन में स्टार के चैनलों का प्रसारण पिछले सात दिनों से बंद है, इस बारे में अब तक कोई सूचना नहीं मिली है. गुरुवार को इस संबंध में जानकारी लेती हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >