17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RIMS से लालू को कभी भी किया जा सकता है डिस्चार्ज

रांची : चारा घोटाला मामले के सजायाफ्ता कैदी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) से कभी भी डिस्चार्ज किया जा सकता है. रिम्स की प्रभारी निदेशक ने कहा है कि लालू प्रसाद की सेहत में सुधार है. उनका ब्लडप्रेशर और क्रिटनीन नॉर्मल है. ब्लड […]

रांची : चारा घोटाला मामले के सजायाफ्ता कैदी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) से कभी भी डिस्चार्ज किया जा सकता है. रिम्स की प्रभारी निदेशक ने कहा है कि लालू प्रसाद की सेहत में सुधार है. उनका ब्लडप्रेशर और क्रिटनीन नॉर्मल है. ब्लड शुगर 168 है, जबकि सूजन में कमी आयी है. रिम्स से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद को डिस्चार्ज करने पर अंतिम फैसला उनका इलाज कर रही मेडिकल टीम लेगी. वैसे लालू प्रसाद की तबीयत अब ठीक है.

इसे भी पढ़ें : RANCHI : कांग्रेस और जेवीएम नेता के साथ राजद सुप्रीमो लालू से मिलने रिम्स पहुंचे हेमंत सोरेन

लालू को रिम्स से डिस्चार्ज किये जाने के बाद एक बार फिर होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में भेज दिया जायेगा. ज्ञात हो कि मार्च में सीने में दर्द की शिकायत के बाद लालू प्रसाद को होटवार जेल से रिम्स में भर्ती कराया गया था. यहां जांच में पता चला कि उन्हें किडनी और शुगर समेत कई समस्याएं हैं. स्थिति बेहद गंभीर होने के कारण उन्हें एम्स रेफर कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें : लालू को 15 बीमारियां, 19 दवाअों के साथ ले रहे हैं इंसुलिन भी

पिछले दिनों एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें वापस रिम्स भेज दिया था. डॉक्टरों ने कहा था कि बाकी का इलाज रिम्स में भी हो सकता है. हालांकि, लालू ने अस्पताल प्रबंधन से अपील की थी कि उन्हें एम्स में ही रहने दिया जाये, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी दलीलों को खारिज कर दिया था. इसके बाद राजधानी एक्सप्रेस से मंगलवार को लालू प्रसाद रांची पहुंचे थे. लालू की बीमारी पर देश में राजनीति भी शुरू हो गयी है. विरोधी दल आरोप लगा रहे हैं कि लालू को जान-बूझकर सरकार के इशारे पर परेशान किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें