रांची : धमकी से डिप्रेशन में आकर युवती ने खा ली थी नींद की गोली

रांची : नींद की गोली खाने के बाद रिम्स में भर्ती करायी गयी सिक्किम की युवती के बयान पर लालपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्राथमिकी के अनुसार, उसे एक युवक ने लालपुर चौक बुला कर धमकी दी थी. उसे यह कह कर बुलाया गया कि अगर तुम नहीं आओगी तो नफीस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 5:23 AM
रांची : नींद की गोली खाने के बाद रिम्स में भर्ती करायी गयी सिक्किम की युवती के बयान पर लालपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्राथमिकी के अनुसार, उसे एक युवक ने लालपुर चौक बुला कर धमकी दी थी. उसे यह कह कर बुलाया गया कि अगर तुम नहीं आओगी तो नफीस को नुकसान पहुंचायेंगे. युवती नफीस से पहले से परिचित है.
मुलाकात के दौरान युवक ने युवती से यह भी कहा था तुम नफीस से दूर रहो. उससे बात नहीं करो. इसके बाद युवती काफी डर गयी थी. धमकी से वह डिप्रेशन में आ गयी और नींद की गोली खाल ली थी. युवती ने पुलिस को बताया कि वह धमकी देने वाले युवक को नहीं जानती. युवक हेलमेट पहने था. इस वजह से वह उसका चेहरा भी नहीं पहचान पायी.

Next Article

Exit mobile version