आइएसएम के विद्यार्थी करेंगे झारखंड का प्रतिनिधित्व
रांची : इंडिया स्किल्स झारखंड-2018 प्रतियोगिता का आयोजन आइएसएम पुदांगमें किया गया था. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम अौर झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता हुई थी. इस प्रतियोगिता में संस्थान के चार विद्यार्थियों का चयन किया गया है. इनमें बेकरी सर्विस में बरखा रानी अौर किरण मरांडी तथा रेस्टोरेंट सर्विस में […]
रांची : इंडिया स्किल्स झारखंड-2018 प्रतियोगिता का आयोजन आइएसएम पुदांगमें किया गया था. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम अौर झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता हुई थी.
इस प्रतियोगिता में संस्थान के चार विद्यार्थियों का चयन किया गया है. इनमें बेकरी सर्विस में बरखा रानी अौर किरण मरांडी तथा रेस्टोरेंट सर्विस में मुकेश कुमार अौर रोहित कुमार शामिल हैं.
ये सभी क्षेत्रीय स्तर पर होनेवाली प्रतियोगिता के अगले दौर में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. गौरतलब है कि रूस में 2019 में विश्व कौशल प्रतियोगिता ‘कजान’ का आयोजन होगा. राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को उसमें भाग लेने का मौका मिलेगा.