रांची : रिम्स से बिना इलाज के ही लौटा कैंसर पीड़ित
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स से गुरुवार को एक कैंसर पीड़ित वृद्ध को बिना इलाज के ही लौटना पड़ा. बात हो रही है गोमिया निवासी रेवा ठाकुर की. गुरुवार दोपहर 12:30 बजे से ही श्री ठाकुर उनके परिजन रिम्स परिसर में परेशान इधर-उधर भटक रहे थे. वे कभी गार्ड तो कभी नर्सों […]
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स से गुरुवार को एक कैंसर पीड़ित वृद्ध को बिना इलाज के ही लौटना पड़ा. बात हो रही है गोमिया निवासी रेवा ठाकुर की. गुरुवार दोपहर 12:30 बजे से ही श्री ठाकुर उनके परिजन रिम्स परिसर में परेशान इधर-उधर भटक रहे थे. वे कभी गार्ड तो कभी नर्सों से इलाज के बाबत जानकारी मांग रहे थे, लेकिन कोई कुछ बताने को तैयार नहीं था. पूछने पर श्री ठाकुर ने बताया कि वह कैंसर से पीड़ित हैं.
वे इस आशा में यहां आये थे कि राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में उनका बेहतर इलाज हो जायेगा, लेकिन यहां के चिकित्सकों ने कहा कि उनके इलाज में एक लाख रुपये का खर्च आयेगा. डॉक्टरों की सलाह पर श्री ठाकुर काफी निराश थे. उन्होंने कहा कि उनके पास घर लौटने तक के पैसे नहीं हैं, तो लाख रुपये कहां से जुटा पायेंगे. काफी देर बाद इधर-उधर घूमते रहे फिर बगैर इलाज के ही वापस लौट गये.