रांची : बिरसा कृषि विवि के शिक्षकेतर कर्मचारी चार मई 2018 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. कर्मचारियों ने विवि के कुलपति डॉ पी कौशल के किसी भी आग्रह को मानने से इंकार कर दिया अौर हड़ताल पर चले जाने की विधिवत घोषणा कर दी.
इसके बाद गुरुवार को कुलपति डॉ पी कौशल सहित अन्य अधिकारियों ने कर्मचारियों को अपराह्न में बुलाया अौर हड़ताल पर नहीं जाने का आग्रह किया. कुलपति ने कहा कि उनकी मांगों पर सरकार के स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. कर्मचारी हड़ताल पर जाने के फैसले पर एक बार पुनर्विचार कर लें. कर्मचारियों ने उनकी बातें सुनीं व अपनी बातें भी रखीं.
इसके बाद कर्मचारियों ने कहा कि वे लोग बैठक करने के बाद ही कोई फैसला बता सकेंगे. कुलपति ने कहा कि सातवां वेतनमान अौर एसीपी/एमएसीपी के मुद्दे पर सरकार द्वारा दो-तीन माह में सकारात्मक निर्णय ले लिये जाने की जानकारी मिली है. कुलपति ने राज्यपाल व उनके प्रधान सचिव के साथ हुई बातचीत अौर मिले आश्वासन से कर्मचारियों को अवगत कराया.
कुलपति ने कहा कि हड़ताल से विवि की छवि को नुकसान पहुंचेगा. मौके पर विवि की तरफ से डॉ राघव ठाकुर, डॉ जेडए हैदर, डॉ डीएन सिंह, डॉ आरपी सिंह आदि उपस्थित थे. इधर, बीएयू झारखंड कर्मचारी संघ ने कुलपति के साथ वार्ता के बाद बैठक की. बैठक के बाद संघ के अध्यक्ष अबू सईद ने कहा कि कुलपति झूठ बोल रहे हैं.
कर्मचारियों को पिछले एक साल से झूठा आश्वासन दिया जा रहा है. अब वो लोग उनकी बातों में नहीं आनेवाले हैं. कर्मचारी चार मई से हड़ताल पर रहेंगे. विवि सहित महाविद्यालयों व प्रक्षेत्र में कोई भी कर्मचारी कार्य नहीं करेंगे. इस मौके पर संघ के महासचिव मेघनाथ महतो, शिशु लाल महतो आदि उपस्थित थे.