13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू प्रसाद को डॉक्टरों ने सत्तू खाने से मना किया, 500 ग्राम दूध के साथ दिया ये डायट चार्ट

रांची : रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद को डॉक्टरों ने सत्तू खाने से मना कर दिया है. उन्हें 500 ग्राम दूध लेने की सलाह दी गयी है. उन्हें किडनी की बीमारी है और किडनी के मरीजों को सत्तू खाने से मना किया जाता है. उनका आहार चार्ट एम्स द्वारा जारी किया गया है. हालांकि, रिम्स […]

रांची : रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद को डॉक्टरों ने सत्तू खाने से मना कर दिया है. उन्हें 500 ग्राम दूध लेने की सलाह दी गयी है. उन्हें किडनी की बीमारी है और किडनी के मरीजों को सत्तू खाने से मना किया जाता है.
उनका आहार चार्ट एम्स द्वारा जारी किया गया है. हालांकि, रिम्स की ओर से डायटीशियन मीनाक्षी ने रिम्स के चिकित्सकों की सलाह से एम्स द्वारा जारी डायट चार्ट में थोड़ा बदलाव किया है. चिकित्सकों ने लालू प्रसाद को कई खाद्य पदार्थों से परहेज करने की सलाह दी है. अधिक मात्रा में दूध व दूध से बने पदार्थ नहीं लेने की भी सलाह दी है. फिलहाल उन्हें मूंग दाल की खिचड़ी दी जा रही है. इधर, डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि फिलहाल लालू की स्थिति में थोड़ी सुधार है. दो मई की रात उनका ब्लड शुगर लेबल बढ़ कर 318 हो गया था. अब ठीक है.
एक रोटी खाना है : चिकित्सकों ने लालू प्रसाद को डायट चार्ट के अनुसार खाने की सलाह दी है. उन्हें 25 ग्राम गेहूं के आटे की एक रोटी खाना है. साथ ही मौसम के अनुसार 100 ग्राम फल खा सकते हैं.
क्या-क्या मना किया गया : तली हुई चीजें जैसे- पूड़ी, पकौड़ा, पराठा, समोसा के अलावा मिठाई, केक, चॉकलेट,जैम, कोल्ड ड्रिंक्स, जूस, गन्ने का रस, मूंगफली, काजू, अंगूर, आम, केला, चीकू, शरीफा, लीची, आलू, अरबी, जिमीकंद, चुकंदर व शकरकंद, मलाई, क्रीम, मक्खन, घी, डालडा, अंडे का पीला भाग, मीट, दाल, बड़ी, सत्तू, भुना चना, सोयाबीन बड़ी, चौड़ी सेम व सूप.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें