रांची : रिम्स में लालू से मिलने पहुंचे हेमंत, आलमगीर और बंधु तिर्की, लालू ने कहा, छोटा-बड़ा छोड़ मजबूत एकता बनाइये
रांची : रिम्स में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, पूर्व स्पीकर व कांग्रेस नेता आलमगीर आलम और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की पहुंचे़ करीब अाधा घंटा तक तीनों नेताओं ने लालू से बात की़ विपक्षी नेताओं ने गोमिया-सिल्ली उपचुनाव में गठबंधन की जानकारी दी़ नेताओं ने बताया कि सभी […]
रांची : रिम्स में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, पूर्व स्पीकर व कांग्रेस नेता आलमगीर आलम और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की पहुंचे़ करीब अाधा घंटा तक तीनों नेताओं ने लालू से बात की़ विपक्षी नेताओं ने गोमिया-सिल्ली उपचुनाव में गठबंधन की जानकारी दी़
नेताओं ने बताया कि सभी दलों ने झामुमो के प्रत्याशी को समर्थन देने का एलान कर दिया है़ विपक्षी नेताओं से लालू ने कहा कि हम बड़ा, तुम बड़ा को छोड़कर मजबूत गठबंधन बनाइये़ परिस्थिति आैर चुनौती को देखते हुए इगो छोड़ने की जरूरत है़ उपचुनाव में पूरी ताकत से लग जाइये़ 2019 में भी मजबूत गठबंधन बने़ लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी में साझा मोर्चा बना कर लड़ना है़
आतंकी की तरह सुरक्षा व्यवस्था का किया है इंतजाम : लालू से मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लालू का स्वास्थ्य ठीक नहीं है.
एम्स जैसे बेहतर संस्थान से रिम्स लाने के पीछे सरकार की क्या मंशा है यह तो सरकार ही बेहतर बता सकती है़ उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि लालू प्रसाद का नहीं बल्कि किसी आतंकी का इलाज रिम्स में हो रहा है़ रिम्स की व्यवस्था किसी से छिपी हुई नहीं है. यहां हर दिन घटनाएं होती हैं. ऐसी व्यवस्था में सरकार ने लालू प्रसाद को रिम्स में भर्ती करा दिया है़
दिखा देंगे कि विपक्ष की ताकत क्या होती है : श्री सोरेन ने कहा कि लालू से गठबंधन के संबंध में बात हुई़ उन्होंने उपचुनाव के बाद 2019 के लिए कमर कसने की हिदायत दी है़ बंधु ने कहा कि शहर में अपराध चरम पर है वह सरकार को नहीं दिख रहा है. लेकिन लालू को लेकर एक कंपनी फोर्स को ही यहां तैनात कर दिया गया है़ सिल्ली व गोमिया उप चुनाव तो सेमीफाइनल है.
2019 के फाइनल चुनाव में गठबंधन के आधार पर हमलोग भाजपा को दिखा देंगे कि विपक्ष की ताकत क्या होती है़ श्री आलम ने कहा कि एम्स के डॉक्टरों ने लालू को 16 तरह की बीमारी बतायी है़ उनका बेहतर इलाज होना चाहिए, लेकिन रिम्स भेज दिया गया़ कोई बीमार हो, तो उसे बड़े अस्पताल में भेजा जाता है न कि सदर अस्पताल से गांव नहीं भेज दिया जाता है.
रघुवंश को लालू से मिलने की नहीं मिली अनुमति : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह गुरुवार को लालू प्रसाद से मिलने रिम्स पहुंच, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया. जिसको लेकर कार्डियोलॉजी विभाग के बाहर लगातार हंगामा होता रहा.
रघुवंश प्रसाद शाम करीब पौने छह बजे जैसे ही रिम्स पहुंचे उन्हें गेट पर खड़े पुलिस अधिकारियों ने रोक दिया. कहा कि लालू प्रसाद से मिलने के लिये अनुमति लेनी होगी. इतना सुनते ही रघुवंश भड़क गये. उन्होंने सरकार को जम कर कोसा. कहा कि बीमार को देखने पटना से रांची आये हैं और यहां ड्रामा हो रहा है. पुलिस वाले कहते हैं कि हुकूम नहीं है.
यहां की शासन व्यवस्था व सरकार बदले की भावना से काम कर रही हैं. हम कोई राजनीति करने नहीं आये हैं. अपने नेता का हालचाल लेने आये हैं. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार करना है तो कीजिये. हम गेट पर ही खड़े रहेंगे. इसके बाद वह काफी देर तक गेट के बाहर खड़े रहे. फिर देर रात उन्हें रिम्स से ले जाया गया.
लालू प्रसाद की आैपबंधिक जमानत पर सुनवाई आज: चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद की अोर से दायर जमानत याचिका पर चार मई को हाइकोर्ट में सुनवाई होगी.
जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है. गंभीर बीमारी की वजह से लालू ने हाइकोर्ट से आैपबंधिक जमानत देने का आग्रह किया है. याचिका में कहा गया है कि उन्हें कई गंभीर बीमारी है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें आैपबंधिक जमानत दी जाये.