Advertisement
झारखंड : 12 जनवरी तक निजी क्षेत्र के 1 लाख युवाओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र, 15 जुलाई को सीएम करेंगे शुभारंभ
रांची : राज्य सरकार राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी 2019) पर राज्य के एक लाख युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार देगी. सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने इस संबंध में सभी उपायुक्त व संबंधित विभाग के सचिव को पत्र लिखा है. इसके लिए विभाग के बीच लक्ष्य […]
रांची : राज्य सरकार राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी 2019) पर राज्य के एक लाख युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार देगी. सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने इस संबंध में सभी उपायुक्त व संबंधित विभाग के सचिव को पत्र लिखा है. इसके लिए विभाग के बीच लक्ष्य का निर्धारण किया गया. किस विभाग के माध्यम से कितने लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा, इसका प्रस्ताव तैयार हो गया है.
जिले में 18 से 35 वर्ष के युवक-युवतियों की संख्या के आधार पर रोजगार पानेवाले अभ्यर्थियों की संख्या भी निर्धारित कर दी गयी है. झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी ने प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
शिक्षण संस्थानों में कैंपस प्लेसमेंट किया जा रहा है. एक लाख नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो जायेगी. 15 जुलाई को विश्व कौशल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री चाईबासा में नियुक्ति पत्र वितरण कर इसकी शुरुआत करेंगे.
सभी उपायुक्त को निर्देश दिया गया है कि कार्ययोजना तैयार कर चरणबद्ध तरीके से इसके लिए कार्य किया जाये. दिसंबर 2018 तक एक लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बाद 12 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
कौशल विकास के माध्यम से निजी क्षेत्र में दिया जायेगा रोजगार
80 % योगदान सुनिश्चित हो
मुख्य सचिव ने नियुक्ति पत्र वितरण पर इस वर्ष विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के साथ-साथ नियुक्त पत्र प्राप्त लोगों के योगदान पर भी ध्यान देने को कहा गया है. अभ्यर्थियों को अच्छी कंपनी में अधिक से अधिक वेतन पर नौकरी दिलाने के लिए कहा गया है.
कहा गया है कि नियुक्ति पत्र पानेवाले में से 80 फीसदी से अधिक का योगदान हो. राज्य के छह अति पिछड़े जिले खूंटी, सिमडेगा, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम, पाकुड़ व साहेबगंज पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है. इन जिलों के अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. लक्ष्य प्राप्ति के लिए गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण, प्लेसमेंट सेल की स्थापना, अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग, प्लेसमेंट ड्राइव चलाने के लिए कहा गया है.
सभी विधानसभा क्षेत्र में कौशल विकास केंद्र
पिछड़े एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नये कौशल विकास केंद्र खोले जायेंगे. इसके लिए सभी उपायुक्त को ऐसे विधानसभा क्षेत्र की पहचान करने के लिए कहा गया है, जहां कौशल विकास केंद्र नहीं है. इसके लिए पांच से दस हजार वर्ग फुट का भवन चिह्नित करने के लिए कहा गया है. जहां सरकारी भवन है और भवन को अपग्रेड करने की आवश्यकता है, तो राशि के लिए झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के निदेशक से संपर्क करने के लिए कहा गया है.
टॉप 20 में झारखंड के चार जिले
झारखंड में कौशल विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया गया है. नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में कौशल विकास के क्षेत्र में किये गये कार्य के लिए टॉप 20 जिले में से झारखंड के चार जिले शामिल हैं. पूर्वी सिंहभूम को देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है.
नियुक्ति को लेकर विभागवार लक्ष्य
विभाग लक्ष्य
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग 60000
नगर विकास विभाग 10000
ग्रामीण विकास विभाग 12000
श्रम, रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग 12000
उद्योग एवं खान विभाग 2000
कल्याण विभाग(गुरुकुल) 4000
26 हजार को दिया गया था नियुक्ति पत्र
राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर वर्ष 2018 में राज्य सरकार ने 26 हजार से अधिक युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया था. अब सरकार ने अगले वर्ष एक लाख नियुक्ति पत्र वितरण का लक्ष्य रखा है.
जिलावार नियुक्ति का लक्ष्य
बोकारो 6300
चतरा 3000
देवघर 4500
धनबाद 8200
दुमका 4000
गढ़वा 4000
गिरिडीह 7400
दुमका 4000
गुमला 3100
हजारीबाग 5300
जामताड़ा 2400
खूंटी 1600
कोडरमा 2200
लातेहार 2200
लोहरदगा 1400
पाकुड़ 2600
पलामू 5900
पश्चिमी सिंहभूम 4500
पूर्वी सिंहभूम 7000
रामगढ़ 2800
रांची 9000
साहेबगंज 3500
सरायकेला-खरसावां 3300
सिमडेगा 1800
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement