रांची : अवकाश व अनुकंपा आधारित नौकरी में छेड़छाड़ का विरोध
रांची : कोल फील्ड मजदूर यूनियन ने स्टैगर्ड होली डे (सप्ताह में किसी एक दिन छुट्टी) दिये जाने के कोल इंडिया प्रबंधन के प्रस्ताव का विरोध किया है. यूनियन ने शुक्रवार को मुख्यालय में बैठक कर अनुकंपा आधारित नौकरी (9:3:0) में होनेवाले छेड़छाड़ का विरोध किया है. बैठक में तय किया गया है कि आंदोलन […]
रांची : कोल फील्ड मजदूर यूनियन ने स्टैगर्ड होली डे (सप्ताह में किसी एक दिन छुट्टी) दिये जाने के कोल इंडिया प्रबंधन के प्रस्ताव का विरोध किया है. यूनियन ने शुक्रवार को मुख्यालय में बैठक कर अनुकंपा आधारित नौकरी (9:3:0) में होनेवाले छेड़छाड़ का विरोध किया है.
बैठक में तय किया गया है कि आंदोलन के बाद भी अगर सीसीएल प्रबंधन नहीं माना तो 24 जून को सीसीएल में हड़ताल की जायेगी. बैठक में 15 मई तक सीसीएल के सभी एरिया में दीवार लेखन, 15 मई से एक जून तक सभी परियोजना में पिट मीटिंग करने तथा दो से 10 जून तक क्षेत्रीय कार्यालयों में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. 11 से 17 जून तक सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में बैठक कर वर्क टू रूल करने का निर्णय भी तय किया गया.
18 से 23 जून तक वर्क टू रूल में जाने के बाद भी अगर स्टैगर्ड होली डे और अनुकंपा अाधारित नौकरी मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 24 जून को सीसीएल में हड़ताल की जायेगी.
बैठक में राघवन रघुनंदन, चंद्रेश्वर सिंह, उदय कुमार सिंह, भीम सिंह, रंजीत पांडेय, मधु भट्टाचार्य, विनय सिंह मानकी, जगरनाथ साहू, खुशीलाल महतो, अशोक महतो, शैलेंद्र कुमार, जब्बार, अनिल सिंह, बहादुर मुंडा आदि मौजूद थे.