रांची : शांति भवन अस्पताल में वेल्लोर के डॉ जॉर्ज मैथ्यू देंगे नियमित सेवा
अस्पताल के संस्थापक डॉ एनजे वर्गीज ने दी जानकारी रांची : सिमडेगा स्थित शांति भवन मेडिकल सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में पांच मई से सीएमसी वेल्लोर के पूर्व प्राचार्य डॉ जॉर्ज मैथ्यू अपनी सेवा नियमित रूप से देंगे. उनकी सेवा से राज्य के मरीजों को लाभ मिलेगा. यह जानकारी शुक्रवार को प्रेस क्लब में अस्पताल के संस्थापक […]
अस्पताल के संस्थापक डॉ एनजे वर्गीज ने दी जानकारी
रांची : सिमडेगा स्थित शांति भवन मेडिकल सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में पांच मई से सीएमसी वेल्लोर के पूर्व प्राचार्य डॉ जॉर्ज मैथ्यू अपनी सेवा नियमित रूप से देंगे. उनकी सेवा से राज्य के मरीजों को लाभ मिलेगा. यह जानकारी शुक्रवार को प्रेस क्लब में अस्पताल के संस्थापक डॉ एनजे वर्गीज ने दी.
उन्होंने बताया कि मुंबई के डीवाई पाटिल मेडिकल कॉलेज में सीटीवीएस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जेम्स थॉमस ने 16,000 से भी ज्यादा हार्ट सर्जरी की है. वह अपनी सेवा हमारे अस्पताल में देते हैं. उनके निर्देशन में शांति भवन अस्पताल में अभी तक 50 से भी ज्यादा हार्ट सर्जरी की जा चुकी है.
200 बेड के अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम है. अस्पताल में ब्लड बैंक, ऑपरेशन थिएटर, पैथोलॉजी, सिटी स्कैन, कलर डॉपलर, डायलिसिस मशीन आदि उपलब्ध हैं. उन्हाेंने कहा कि यह देश का दूसरा वेल्लोर है, जहां लोगों को सस्ती सेवा उपलब्ध करायी जाती है. मरीज विश्वास के साथ अस्पताल में आते हैं.
सीएमसी वेल्लोर के डॉ लाईओनेल गणनराज, यूरोलॉजी के डॉ सेलेन कुरुविला, डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ नितिन जोसेफ, प्लास्टिक डॉ एलिस जॉर्ज मैथ्यू भी अस्पताल से जुड़े हैं. मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत गरीब लोगों को इलाज में काफी सुविधा मिल रही है. मौके पर डॉ जॉर्ज मैथ्यू, डॉ जेम्स थॉमस, एनजे वर्गिस, अर्विन सुशील, विजयंत व ब्रजेश मौजूद थे.