रांची : मैनेजमेंट प्रशिक्षु की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
रांची : आइआइसीएम मैनेजमेंट प्रशिक्षु आयुष अग्रवाल की मौत की गुत्थी अभी तक पुलिस सुलझा नहीं पायी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इधर, इस संबंध में कांके थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. कांके थाना प्रभारी का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि दवा के […]
रांची : आइआइसीएम मैनेजमेंट प्रशिक्षु आयुष अग्रवाल की मौत की गुत्थी अभी तक पुलिस सुलझा नहीं पायी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इधर, इस संबंध में कांके थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. कांके थाना प्रभारी का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि दवा के आेवरडोज के कारण आयुष की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गयी. हालांकि उनका कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
गौरतलब है कि 29 अप्रैल को आयुष अग्रवाल आइआइसीएम हॉस्टल में गंभीर हालत में मिला था़ उसे गांधीनगर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी थी. इस संबंध में उसके मित्र गौरव पांडेय के बयान पर कांके थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है़