रांची : लालू की जमानत पर नहीं हो पायी सुनवाई

रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में शुक्रवार को चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की अोर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पायी. झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ताअों के न्यायिक कार्यों से अलग रहने के कारण प्रार्थी व सीबीआइ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 4:23 AM
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में शुक्रवार को चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की अोर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पायी. झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ताअों के न्यायिक कार्यों से अलग रहने के कारण प्रार्थी व सीबीआइ की अोर से अधिवक्ता उपस्थित नहीं हो सके. मामले की सुनवाई नहीं हो पायी.
अब मामले की अगली सुनवाई 11 मई को हो सकेगी. लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि गंभीर बीमारी की वजह से आैपबंधिक जमानत देने का आग्रह किया गया है. लालू प्रसाद को हृदय रोग, किडनी समस्या, उच्च रक्तचाप जैसी कई गंभीर बीमारियां हैं.
उनका इलाज चल रहा है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें आैपबंधिक जमानत की जरूरत है. उल्लेखनीय है कि सजा काट रहे लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने के कारण वे वर्तमान में रिम्स में भर्ती हैं. इससे पहले उनका इलाज दिल्ली स्थित एम्स में चल रहा था. एम्स से वापस उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version