रांची : पत्नी से झगड़ा करने के बाद फंदे पर लटक कर दी जान

पति को फंदे पर लटकते देख पत्नी ने किया था बचाने का प्रयास रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के सिकता अपार्टमेंट में रतन कुमार (50 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वे अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 1 ई में रहते थे. घटना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे की है. रतन का शव कमरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 4:24 AM
पति को फंदे पर लटकते देख पत्नी ने किया था बचाने का प्रयास
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के सिकता अपार्टमेंट में रतन कुमार (50 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वे अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 1 ई में रहते थे.
घटना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे की है. रतन का शव कमरे में पंखे के सहारे तौलिया से लटका हुआ था. सूचना मिलने के बाद लालपुर पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद शव को नीचे उतार कर जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया. फिर जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया.
पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी सुनीता देवी सीसीएल कर्मी है. वह शुक्रवार की सुबह 10 बजे काम पर जाने के लिए तैयार हो रही थी. इसी दौरान रतन कुमार उनके साथ बहस के बाद मारपीट करने लगा.
विवाद शांत होने पर सुनीता देवी दूसरे कमरे में चली गयी और रतन कुमार दूसरे कमरे में जाकर फंदे से लटक गया. थोड़ी देर बाद जब सुनीता देवी कमरे से बाहर आयी, तब अपने पति को फंदे पर लटका देख चिल्लाने लगी. उसने पति को बचाने की भी कोशिश की. लेकिन सफल नहीं हाे सकी.
पुलिस को सुनीता देवी ने बताया कि उनके पति शराब और नशे के आदि थे. इस वजह से उन्होंने काम भी करना छोड़ दिया था. नशा से मुक्ति के लिए उनका इलाज भी सीआइपी में कराया गया था. वर्तमान में वह दवा लेते थे. नशे के कारण ही वह डिप्रेशन में रहते थे और उससे मारपीट करते थे.
घटना के दौरान उनकी एक बेटी स्कूल गयी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद वह स्कूल से वापस लौट आयी. अपने पिता की मौत पर मां को रोता देख कर वह भी रोने लगी. पुलिस के अनुसार आरंभिक जांच से यह स्पष्ट है कि रतन कुमार ने नशे की लत के कारण डिप्रेशन में आकर अपनी जान दे दी. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद अन्य बिंदुओं पर जांच करेगी.

Next Article

Exit mobile version