झारखंड : अधिवक्ताओं से मारपीट पर हाई कोर्ट ने गृह सचिव से रिपोर्ट मांगी
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को पुलिस द्वारा रांची, गिरिडीह, बोकारो, गढ़वा व धनबाद के वकील के साथ मारपीट करने के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस एचसी मिश्र व जस्टिस बीबी मंगलमूर्ति की खंडपीठ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह सचिव को रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया. […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को पुलिस द्वारा रांची, गिरिडीह, बोकारो, गढ़वा व धनबाद के वकील के साथ मारपीट करने के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस एचसी मिश्र व जस्टिस बीबी मंगलमूर्ति की खंडपीठ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह सचिव को रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया. पुलिस की मारपीट से घायल अधिवक्ता आशीष दुबे की मेडिकल रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने काे कहा. खंडपीठ ने कहा कि संबंधित बार एसोसिएशन चाहे, तो सक्षम अदालत में शिकायत दर्ज करा सकती है.
खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए आठ मई की तिथि निर्धारित की. इससे पूर्व राजीव कुमार (अधिवक्ता) ने स्वयं पक्ष रखते हुए घटना की जानकारी दी. उन्होंने खंडपीठ को बताया कि राज्य में अधिवक्ता सुरक्षित नहीं हैं. पुलिस अधिवक्ताअों के साथ मारपीट कर रही है. प्रताड़ित कर रही है. विगत दिनों रांची, गिरिडीह, बोकारो, गढ़वा व धनबाद के वकील के साथ पुलिस ने मारपीट की है.
पुलिस का यह व्यवहार सभ्य समाज के लिए उचित नहीं कहा जा सकता है. आम लोगों के साथ पुलिस मारपीट नहीं कर सकती है. उल्लेखनीय है कि अधिवक्ताअों के खिलाफ पुलिस द्वारा मारपीट किये जाने के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गयी है.