यूको बैंक ने स्कूल के प्राचार्य को पत्र लिखा
रांची : केंद्रीय विद्यालय नंबर-1, एचइसी के एक दर्जन से अधिक शिक्षकों के खाते में ट्रांसफर की गयी राशि की वसूली का आदेश यूनियन बैंक ने दिया है.
यूनियन बैंक की अरगोड़ा शाखा की ओर से बैंक के शिक्षकों के खाते में नौ अप्रैल, 2018 को राशि ट्रांसफर की गयी थी. अब बैंक प्रबंधन की ओर से स्कूल के प्राचार्य को पत्र लिख कर कहा गया है कि शिक्षकों के खाते में दी गयी राशि लौटायी जाये. यह सातवें वेतनमान के बकाया एरियर की राशि थी. आठ से दस लाख रुपये शिक्षकों के खाते में ट्रांसफर किये गये हैं.
बैंक प्रबंधन को आदेश दिया गया था कि वह सातवें वेतनमान की 50 प्रतिशत राशि शिक्षकों के खाते में ट्रांसफर करें. बैंक की तरफ से 50-50 प्रतिशत राशि दो बार ट्रांसफर कर दी गयी.
बैंक के अधिकारियों की गलती से ट्रांसफर की गयी राशि को दुबारा वापस मांगा जा रहा है. यह दलील दी जा रही है कि बैंक को शत प्रतिशत राशि ट्रांसफर करने का कोई आदेश नहीं था. विद्यालय के प्रशिक्षित शिक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए योग्यता और वरीयता के आधार पर नया वेतन निर्धारित किया गया था.
बैंक के आदेश के बाद स्कूल प्रबंधन को यह समझ में नहीं आ रहा है कि बैंक की गलती का खामियाजा कैसे दूर किया जाये. उधर, बैंक के वरीय अधिकारी भी मामले पर पूरी तरह चुप्पी साध रहे हैं. प्रभात खबर संवाददाता से मुख्य प्रबंधक स्तर के एक अधिकारी ने कहा कि इस मामले में वे कुछ नहीं बोल सकते हैं.