रांची : स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स में चल रहे मेडॉल के दो साल की जांच रिपोर्ट मांगी
रांची : स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को रिम्स पहुंची और अस्पताल परिसर में स्थिति निजी जांच एजेंसी मेडॉल द्वारा की जा रही जांच का जायजा लिया. टीम ने मेडॉल के अलावा रिम्स के सेंट्रल पैथोलॉजी का भ्रमण किया और जांच प्रक्रिया की जानकारी ली. इस दौरान टीम ने मेडॉल के अधिकारियों और कर्मचारियों से […]
रांची : स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को रिम्स पहुंची और अस्पताल परिसर में स्थिति निजी जांच एजेंसी मेडॉल द्वारा की जा रही जांच का जायजा लिया.
टीम ने मेडॉल के अलावा रिम्स के सेंट्रल पैथोलॉजी का भ्रमण किया और जांच प्रक्रिया की जानकारी ली. इस दौरान टीम ने मेडॉल के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछा कि मरीजों की जांच कैसे की जाती है. कर्मचारियों ने बताया कि उपाधीक्षक से अलाउड फ्री कराने के बाद जांच की जाती है. टीम ने रिम्स के उपाधीक्षक डॉ गोपाल श्रीवास्तव व एकाउंट ऑफिसर से वर्ष 2015-16 व 2016-17 में मेडॉल में हुई जांच की रिपोर्ट मांगी है.
टीम में शामिल उपनिदेशक डॉ एसके सिंह ने उपाधीक्षक से पूछा कि ऐसी शिकायत मिली है कि जो जांच रिम्स में होती है, उसकी जांच भी मेडाॅल द्वारा की जाती है. टीम ने मई 2017 से पूर्व पिंक कार्ड पर मेडॉल द्वारा की गयी जांच की रिपोर्ट भी मांगी गयी है. टीम में संयुक्त सचिव सुधीर कुमार व निदेशक वित्त नरसिंह खलखो शामिल थे.