सिल्ली-गोमिया उपचुनाव : सुदेश महतो, सीमा समेत तीन ने पर्चे खरीदे, झाविमो ने किया समर्थन, रणनीति पर हुई चर्चा
रांची : सिल्ली उपचुनाव के लिए शुक्रवार को तीन लोगों ने नामांकन के लिए पर्चे खरीदे. इनमें आजसू पार्टी के सुदेश महतो, झामुमो की सीमा देवी के अलावा एक निर्दलीय उम्मीदवार अमित सिंह मुंडा शामिल हैं. इस उपचुनाव के लिए 10 मई तक नामांकन भरे जायेंगे. नामांकन दिन के 11 बजे से तीन बजे तक […]
रांची : सिल्ली उपचुनाव के लिए शुक्रवार को तीन लोगों ने नामांकन के लिए पर्चे खरीदे. इनमें आजसू पार्टी के सुदेश महतो, झामुमो की सीमा देवी के अलावा एक निर्दलीय उम्मीदवार अमित सिंह मुंडा शामिल हैं. इस उपचुनाव के लिए 10 मई तक नामांकन भरे जायेंगे. नामांकन दिन के 11 बजे से तीन बजे तक किया जा सकता है. नाम वापसी की तारीख 14 मई है. उपचुनाव 28 मई को होगा.
सिल्ली उपचुनाव को लेकर बैठक, रणनीति पर चर्चा
रांची. सिल्ली विधानसभा उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को रांची समाहरणालय भवन स्थित सभाकक्ष में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के साथ संवेदनशील मतदान केंद्र, कलस्टर, सेक्टर रूट, सुरक्षा सहित सभी महत्वपूर्ण बिंदुअों पर विचार-विमर्श किया गया.
बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राय महिमापत रे ने की. बैठक में ग्रामीण एसपी, एसडीएम विधि-व्यवस्था, उप निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, सिल्ली डीएसपी, बीडीअो, सीअो व थाना प्रभारी उपस्थित थे.
झाविमो ने किया समर्थन
रांची : झाविमो नेता बंधु तिर्की ने दावा किया है कि सिल्ली व गोमिया उपचुनाव में पार्टी झामुमो प्रत्याशी का समर्थन करेगी. उन्होंने अाधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि सभी विपक्षी दलों ने झामुमो प्रत्याशियों का समर्थन करने का निर्णय लिया है.
झामुमो का ही दोनों सीटिंग सीट है, जिसमें झामुमो की जीत तय है. पार्टी के केंद्रीय कार्यालय डिबडीह में श्री तिर्की ने कहा कि विपक्षी एकता के सामने भाजपा और अन्य दलों का सुपड़ा साफ हो जायेगा. कहा कि 2019 के पहले यह सेमीफाइनल की तरह है. 2019 में भी सभी विपक्षी दल भाजपा के मंसूबों पर पानी फेर देंगे.
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता उपचुनाव में प्रचार करेंगे. झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष श्री मरांडी और केंद्रीय पदाधिकारियों का निर्देश भी उपचुनाव के दौरान पार्टी कार्यकर्ता, नेता सख्ती से मानेंगे और पूरी ताकत प्रचार में लगा देंगे.
सीमा व बबीता ने शिबू सोरेन से लिया आशीर्वाद
रांची. झामुमो ने सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो की पत्नी सीमा महतो और गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो की पत्नी बबीता देवी को उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है़ शुक्रवार को नामों की घोषणा हो जाने के बाद दोनों प्रत्याशी पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन का आशीर्वाद लेने उनके आवास पहुंची़ं
लंबोदर महतो को मिली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
रांची : राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी लंबोदर महतो को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान कर दी गयी है. श्री महतो ने व्यक्तिगत और स्वास्थ्य संबंधी कारणों से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन दिया था. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित आदेश निकाल दिया. श्री महतो पेयजल एवं स्वच्छता सह जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के आप्त सचिव के रूप में पदस्थापित थे. उनको आजसू पार्टी ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में प्रत्याशी भी घोषित किया है. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आदेश जारी नहीं होने की स्थिति में वह उपचुनाव नहीं लड़ पाते. शुक्रवार काे उनकी पत्नी ने नामांकन पत्र भी खरीदा था. इसे लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे. हालांकि, शुक्रवार को ही उनकाे सेवानिवृत्ति दिये जाने से संबंधित आदेश जारी होने के बाद यह साफ हो गया कि गोमिया से आजसू प्रत्याशी के रूप में लंबोदर महतो ही चुनाव लड़ेंगे.