14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंदन की कंपनियां झारखंड में कृषि उत्पादन में करेंगी निवेश

रांची : लंदन की डीएम कैपिटल लिमिटेड व इंटरनेशनल ट्रेसेब्लिटी सिस्टम लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने झारखंड में सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में निवेश का प्रस्ताव दिया है. मुख्यमंत्री रघुवर के साथ बैठक करते हुए कंपनियों के प्रतिनिधियों ने पहले चरण में 100 मिलियन डॉलर निवेश करने की बात कही है. यह भी कहा कि इस […]

रांची : लंदन की डीएम कैपिटल लिमिटेड व इंटरनेशनल ट्रेसेब्लिटी सिस्टम लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने झारखंड में सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में निवेश का प्रस्ताव दिया है. मुख्यमंत्री रघुवर के साथ बैठक करते हुए कंपनियों के प्रतिनिधियों ने पहले चरण में 100 मिलियन डॉलर निवेश करने की बात कही है.
यह भी कहा कि इस राशि से हजारीबाग, रांची, रामगढ़ व लोहरदगा में पांच लाख हेक्टेयर भूमि पर स्थानीय किसानों की भागीदारी से गुणवत्ता युक्त विश्वस्तरीय सब्जी का उत्पादन शुरू किया जायेगा. कृषि कार्य के अलावा कंपनी कृषकों को प्रशिक्षण भी देगी. साथ ही कृषि उत्पाद पर आधारित उद्योग भी लगायेगी.
जनजातीय कृषकों को जोड़ने पर दिया जोर
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि उत्पादन पूरी तरह से आर्गेनिक कृषि पर आधारित होना चाहिए.साथ ही इससे अधिक से अधिक महिलाओं और स्थानीय जनजातीय कृषकों को जोड़ा जाना चाहिए. कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में किसानों को भी इक्विटी शेयर मिलना चाहिए. जिससे अधिक से अधिक लाभ किसानों तक पहुंच सके. श्री दास ने बीन्स, गाजर, टमाटर आदि की कृषि पर विशेष जोर देते हुए कहा कि राज्य के किसानों को तकनीक और कृषि पद्धति से संबंधित आधुनिक तरीकों का प्रशिक्षण देकर तैयार किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि किसानों की वर्तमान आय दोगुनी करने और उनका जीवन बेहतर करने के लिए कार्य होना चाहिए. बैठक में मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, कृषि सचिव पूजा सिंघल, उद्योग निदेशक के रविकुमार, डीएम कैपिटल लिमिटेड के निदेशक दिलीप राव मोरे, इंटरनेशनल ट्रेसेब्लिटी सिस्टम लिमिटेड के डॉ एस प्रसाद पाइकरे समेत अन्य मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें