Loading election data...

रांची : श्यामा प्रसाद मुखर्जी ( रांची ) यूनिवर्सिटी में 45 दिवसीय नाट्य कार्यशाला

रांची :राजधानी रांची की सांस्कृतिक संस्था ‘एक्सपोजर’ 45 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है. इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए कलाकारों का चयन ऑडिशन प्रक्रिया से होगा. वैसे युवा कलाकार जो इस कार्यशाला में भाग लेने को इच्छुक हैं वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्विविद्यालय के हिंदी विभाग में आकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 4:57 PM

रांची :राजधानी रांची की सांस्कृतिक संस्था ‘एक्सपोजर’ 45 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है. इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए कलाकारों का चयन ऑडिशन प्रक्रिया से होगा. वैसे युवा कलाकार जो इस कार्यशाला में भाग लेने को इच्छुक हैं वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्विविद्यालय के हिंदी विभाग में आकर ऑडिशन के लिए नामांकन करा सकते हैं.

45 दिवसीय यह कार्यशाला श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में 8 मई से शुरू होगी.. इस कार्यशाला के निदेशक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक संजय लाल होंगे. जो प्रतिभागियों को अभिनय की बारीकियों से परीचित करायेंगे. शहर के वरिष्ठकर्मी डॉ अनिल ठाकुर सुमन, डॉ कमल बोस, रीना सहाय और अन्य रंग विशेषज्ञ प्रतिभागियों को प्रशिक्षीत करेंगे.
गौरतलब है कि एक्सपोजर ने पिछले वर्षो में ‘अभिज्ञानशकुन्तलम’, ‘जिन लाहौर न देख्या’, ‘झारखंड के वीर सपूत’,’ अंधेर नगरी’, शिवगाथा जैसे नाटकों का मंचन हुआ था. इस कार्यशाला में रंगमंच के विभिन्न पहलू जैसे सेट डिजाइन, लाइट डिजाइन, कास्ट्यूम डिजाइन , मेकअप, स्टेज मैनेजमेंट और प्रोडक्शन मैनेजमेंट की जानकारी दी जायेगी. मीडिया प्रभारी सुनीता लाल ने बताया कि 45 दिवसीय इस प्रस्तुति परक नाट्य परक नाट्य कार्यशाला में विजय दान देथा की कहानी पर अधारित हबीब तनवीर द्वारा लिखित नाटक ‘चरणदास चोर’ की तैयारी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version