झारखंड में गरीबों के लिए बने 1.76 लाख मकान : नरेंद्र सिंह तोमर
रांची : राष्ट्रीय आजीविका एवं कौशल विकास मेला का शुभारम्भ केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, महापौर आशा लकड़ा और उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेंद्र सिंह […]
रांची : राष्ट्रीय आजीविका एवं कौशल विकास मेला का शुभारम्भ केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, महापौर आशा लकड़ा और उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ग्रामीण विकास के क्षेत्र में झारखंड बेहतरीन काम कर रहा है.
तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस वर्ष 1700 बसावटों को जोड़ने का लक्ष्य था. श्री रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य सरकार ने लक्ष्य से अधिक 1712 बसावटों को जोड़ा है. इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य में पांच लाख आवास बनाये जाने हैं. झारखंड में अब तक 1.76 लाख मकान तैयार कर गरीबों को सौंपे जा चुके हैं. एडवांस प्लानिंग कर मनरेगा के तहत केंद्र से मिले 3300 करोड़ रुपये का सदूपयोग करते हुए जल संरक्षण के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है. झारखंड विकास की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है. केंद्र सरकार यहां पैसों की कमी नहीं आने देगी.
बता दें कि इस गांव में मात्र एक हैंडपंप है, जिसे खारा पानी निकलता है. पवन सिंह गरीबी की वजह से घोड़ी भी चढ़ नहीं पाये. इस गांव के लोग इतने गरीब हैं कि शादी के दिन भी पवन घोड़ी चढ़ नहीं पाया. पवन की शादी मध्यप्रदेश के कुसैत गांव से हुई. गांव में कुल 40 घर है, जिनमें करीब 300 घर है.