चान्हो : प्रखंड के टांगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से घूस मांगने व मस्टर रॉल में फर्जीवाड़ा कर अपने परिजनों के नाम पर मजदूरी की राशि की निकासी करने के आरोप में दो पंचायत स्वयं सेवकों पर गाज गिरी है.
बीडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में आरोप की पुष्टि के बाद टांगर पंचायत के दो पंचायत स्वयं सेवकों को कार्यमुक्त करने को लेकर उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र लिख कर कार्रवाई की अनुशंसा की है. गौरतलब है कि प्रभात खबर के 30 अप्रैल के अंक में इस संबंध में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी थी.