Advertisement
रांची : हर कुरमी को एकसूत्र में बांधा जायेगा
रांची : कुरमी/ कुड़मी विकास मोर्चा की बैठक शनिवार को केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार की अध्यक्षता में गंगा आश्रम में हुई. मोर्चा द्वारा 23 अप्रैल को बुलाये गये झारखंड बंद व 29 अप्रैल को कुरमी संगठनों द्वारा मोरहाबादी में बुलायी गयी रैली की समीक्षा की गयी. श्री ओहदार ने कहा कि कुरमी समाज के हर […]
रांची : कुरमी/ कुड़मी विकास मोर्चा की बैठक शनिवार को केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार की अध्यक्षता में गंगा आश्रम में हुई. मोर्चा द्वारा 23 अप्रैल को बुलाये गये झारखंड बंद व 29 अप्रैल को कुरमी संगठनों द्वारा मोरहाबादी में बुलायी गयी रैली की समीक्षा की गयी. श्री ओहदार ने कहा कि कुरमी समाज के हर नागरिक को एकसूत्र में बांधा जायेगा. हमारे नेता जो राजनीतिज्ञ हैं, वे राजनीति करें और जो सामाजिक कार्यकर्ता हैं, वे सामाजिक कार्यों में लगे रहें.
श्री ओहदार ने कहा कि राज्य सरकार कुरमी जाति को एसटी में शामिल करने का प्रस्ताव अविलंब भारत सरकार को भेजे अन्यथा आने वाले समय में राज्य अशांत हो जायेगा. उन्होंने कहा कि मोर्चा जल्द ही बचे हुए गांवों में ग्राम कमेटी का गठन करने के अलावा सभी प्रखंडों में सम्मेलन आयोजित करेगी. उसके बाद कुरमी समाज द्वारा नयी दिल्ली में रैली का आयोजन किया जायेगा.
मोर्चा के केंद्रीय सचिव रामपोदो महतो ने कहा कि विगत 23 अप्रैल को झारखंड बंद ऐतिहासिक रहा. मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सोमनाथ महतो ने कहा कि कुरमी महाजुटान में जिन सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद ने कुरमियों को मोरहाबादी में बुलाया, उसे कुरमियों ने नकार दिया. अब उन्हें समझ जाना चाहिए कि कुरमी को वोट बैंक की खातिर बरगलाया नहीं जा सकता है. केंद्रीय उपाध्यक्ष राजेश महतो ने कहा कि झारखंड के 42 विधायकों ने हस्ताक्षर के माध्यम से कुरमी समाज को धोखा देने का काम किया है.
यदि वे सही में कुरमी को हक दिलाना चाहते हैं, तो कैबिनेट के माध्यम से केंद्र सरकार को अनुशंसा भेज कर कुरमी को एसटी सूची में शामिल करायें. बैठक को सखीचंद महतो, ओमप्रकाश महतो, प्रभात भूषण, किरण देवी, रूपलाल महतो, सागर महतो, राजकुमार महतो, सुषमा देवी, नंदलाल महतो, संजय लाल महतो, कुमार तनु महतो, लीलावती देवी आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement