रांची : छह माह पहले दोबारा हुई मेडिकल जांच, अब तक नहीं निकला रिजल्ट

हाइकोर्ट ने सिपाही बहाली के 572 अभ्यर्थियों की जांच का दिया था आदेश रांची : झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के 572 अभ्यर्थियों की दोबारा मेडिकल जांच की गयी. इसमें अधिकतर वैसे अभ्यर्थी शामिल हैं, जो पूर्व की मेडिकल जांच में अनफिट घोषित किये गये थे. यह जांच अक्तूबर 2017 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 8:34 AM
हाइकोर्ट ने सिपाही बहाली के 572 अभ्यर्थियों की जांच का दिया था आदेश
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के 572 अभ्यर्थियों की दोबारा मेडिकल जांच की गयी. इसमें अधिकतर वैसे अभ्यर्थी शामिल हैं, जो पूर्व की मेडिकल जांच में अनफिट घोषित किये गये थे. यह जांच अक्तूबर 2017 में हुई थी. लेकिन छह माह बीतने के बाद भी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इनका रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. संबंधित अभ्यर्थी अपने रिजल्ट के लिए परेशान हैं.
बार-बार आयोग के नामकुम स्थित कार्यालय जाकर रिजल्ट के विषय में जानकारी मांगते हैं, लेकिन उन्हें कोई ठोस सूचना नहीं मिल पा रही है.
उल्लेखनीय है कि प्रार्थी मिथुन कुमार व अन्य की अोर से झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. रिजल्ट को चुनाैती दी गयी थी. आयोग का कहना था कि अभ्यर्थी मेडिकल जांच में अनफिट हुए थे, इस कारण उनका रिजल्ट जारी नहीं किया गया. हाइकोर्ट ने संबंधित मामले में 36 प्रार्थियों की सीआरपीएफ के मेडिकल बोर्ड से जांच करायी थी.
इसमें से 30 प्रार्थी (अभ्यर्थी) को सीआरपीएफ मेडिकल बोर्ड ने फिट घोषित किया था. इस पर हाइकोर्ट ने सभी को नियुक्त करने का आदेश दिया. साथ ही अन्य अनफिट घोषित अभ्यर्थियों की दोबारा मेडिकल जांच के लिए उच्चस्तरीय मेडिकल बोर्ड गठित कर दोबारा जांच करने का आदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version