रांची : बेटी साथ थी, इसलिए अपराधी का विरोध नहीं कर पाया : नीरज कमल

रांची : हरमू रोड स्थित स्टील इंडिया नामक छड़ की दुकान की से शुक्रवार की रात करीब 12 लाख की लूट हुई थी. इसकी पुष्टि शनिवार को जांच और व्यवसायी नीरज कमल से पूछताछ के बाद कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद ने की है. उन्होंने बताया कि दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 8:35 AM
रांची : हरमू रोड स्थित स्टील इंडिया नामक छड़ की दुकान की से शुक्रवार की रात करीब 12 लाख की लूट हुई थी. इसकी पुष्टि शनिवार को जांच और व्यवसायी नीरज कमल से पूछताछ के बाद कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद ने की है.
उन्होंने बताया कि दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया. नीरज कमल को शनिवार को कोतवाली थाना में बुला कर कोतवाली इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल ने पूछताछ की. उन्होंने बताया कि एक अपराधी ने ऑफिस के अंदर आते ही पिस्टल निकाल लिया. मेरी बेटी साथ थी. इसलिए मैं अपराधी का विरोध नहीं कर पाया. इस बीच उस अपराधी ने टेबल में रखे रुपये को बैग में डाला और आराम से दुकान के बाहर निकल गया.
इधर, पुलिस की टीम ने शनिवार को सीसीटीवी फुटेज में आये दो अपराधियों के चेहरे को कुछ पुराने अपराधियों को दिखा कर उनकी पहचान करने को कहा. पुलिस को दोनों अपराधियों के बारे में कुछ सुराग भी मिले हैं. अपराधियों ने लूटपाट के दौरान व्यवसायी का मोबाइल ले लिया था. पुलिस ने मोबाइल नंबर का लास्ट लोकेशन भी निकाला. लेकिन मोबाइल बंद होने की वजह से अपराधियों के लोकेशन के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं मिल पायी.

Next Article

Exit mobile version