रांची : नागपुर से लापता युवती मिसिरगोंदा में ठेकेदार के साथ मिली

रांची : नागपुर के कोराडीह थाना क्षेत्र से लापता मध्यप्रदेश की सिवनी निवासी 19 वर्षीय युवती को नागपुर पुलिस ने गोंदा थाना पुलिस के सहयोग से मिसिरगोंदा से बरामद कर लिया है. वह हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र निवासी 38 वर्षीय ठेकेदार गणेश साहू के साथ किराये के मकान में रह रही थी. युवती के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 8:36 AM
रांची : नागपुर के कोराडीह थाना क्षेत्र से लापता मध्यप्रदेश की सिवनी निवासी 19 वर्षीय युवती को नागपुर पुलिस ने गोंदा थाना पुलिस के सहयोग से मिसिरगोंदा से बरामद कर लिया है. वह हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र निवासी 38 वर्षीय ठेकेदार गणेश साहू के साथ किराये के मकान में रह रही थी. युवती के लापता होने को लेकर कोराडीह थाना में 13 अप्रैल को सनहा दर्ज हुआ था. युवती को बरामद करने के बाद गणेश साहू को भी पूछताछ के लिए शनिवार को नागपुर पुलिस अपने साथ ले गयी. पुलिस के अनुसार युवती नागपुर में ही मजदूरी का काम करती थी.
जबकि गणेश साहू भी महाराष्ट्र में रहकर ठेकेदार का काम करता था. इसी दौरान दोनों के बीच संपर्क हुआ और गणेश उसे साथ लेकर रांची आ गया. लेकिन युवती के रांची आने की जानकारी उसके परिजनों को नहीं मिली. इसलिए परिजनों ने युवती को तलाशने के लिए थाने में उसके लापता होने का सनहा दर्ज कराया था.

Next Article

Exit mobile version