दूसरे स्थान पर जेजे एक्ट में गुमला और तीसरे स्थान पर कोडरमा
रांची : प्रदेश में वर्ष 2017 में जुवेनाइल जस्टिस एक्ट (जेजे) के 88 मामले दर्ज किये गये हैं. इसमें से 55 मामलों का निपटारा कर लिया गया है. इसी तरह पोक्सो एक्ट के पूरे राज्य में कुल 715 मामले दर्ज किये गये हैं.
इसमें से 485 मामलों का निपटारा किया गया है. जिला स्तर पर बात करें, तो जेजे और पोक्सो एक्ट के सबसे ज्यादा मामले धनबाद जिला में सामने आये हैं. यहां पर वर्ष 2017 में जेजे एक्ट के 30 और पोक्सो एक्ट के 77 मामले दर्ज किये गये हैं. जबकि जेजे एक्ट में 24 अंकों के साथ गुमला और पोक्सो एक्ट में 73 अंकों के साथ बोकारो दूसरे नंबर पर है.
वहीं जेजे एक्ट में 21 अंकों के साथ कोडरमा और पोक्सो एक्ट में 53 अंकों के साथ रांची तीसरे नंबर पर है. वर्ष 2014 से 2017 तक जेजे एक्ट के 399 मामले विभिन्न थानों में दर्ज किये गये हैं. जबकि 338 मामलों का निपटारा किया गया है. इसी तरह पोक्सो एक्ट के दर्ज 2092 मामलों में से 1625 मामले का निपटारा किया गया है.
क्या है जुवेनाइल एक्ट : रेप और हत्या जैसे जघन्य अपराधों में 16 से 18 साल के अपराधियों को वयस्क माना जायेगा. उन पर वयस्कों की तरह ही केस चलेगा.
क्या है पोक्सो एक्ट : बच्चों के साथ आये दिन होने वाले यौन अपराधों को देखकर वर्ष 2012 में एक विशेष कानून बनाया गया था. यह कानून बच्चों को छेड़खानी, बलात्कार और कुकर्म जैसे मामलों से सुरक्षा प्रदान करता है. उस कानून का नाम प्रोटेक्शन आॅफ चिल्ड्रेन फ्राॅम सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट 2012 यानी लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण का अधिनियम 2012 है. इस एक्ट के तहत नाबालिग बच्चों के साथ होनेवाले यौन अपराध और छेड़छाड़ के मामलों में कार्रवाई की जाती है.
यह एक्ट बच्चों को सेक्सुअल हैरेसमेंट, सेक्सुअल असॉल्ट और पोर्नोग्राफी जैसे गंभीर अपराधों से सुरक्षा प्रदान करता है. इस एक्ट के तहत अधिकतम उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान था. लेकिन केंद्र सरकार ने इसमें संशोधन कर 12 साल की बच्ची के साथ रेप होने पर फांसी की सजा का प्रावधान किया है. इसको राष्ट्रपति से भी मंजूरी मिल गयी है.
जिलों में जेजे एक्ट और पोक्सो एक्ट के दर्ज व निष्पादित मामले
जिला जेजे एक्ट के केस पोक्सो एक्ट के केस
रांची 4(2) 53(43)
खूंटी 00 09(05)
गुमला 24(11) 37(22)
लोहरदगा 11(09) 36(21)
सिमडेगा 14(11) 14(11)
चाईबासा 00 23(16)
जमशेदपुर 00 44(34)
सरायकेला 01(01) 14(07)
गढ़वा 00 23(14)
पलामू 4(2) 43(32)
लातेहार 2(1) 23(17)
हजारीबाग 1(पेंडिंग) 33(29)
चतरा 00 29(23)
रामगढ़ 00 15(07)
कोडरमा 21(18) 22(17)
गिरिडीह 00 43(35)
धनबाद 30(13) 77(43)
बोकारो 4(1) 73(42)
दुमका 00 21(15)
देवघर 1(1) 35(15)
पाकुड़ 00 13(13)
साहेबगंज 1(1) 20(14)
गोड्डा 00 02(01)
जामताड़ा 00 12(08)
रेल जमशेदपुर 00 00
रेल धनबाद 00 01(01)
नोट : () में निष्पादित मामलों का आंकड़ा हैं.