रांची़ : झिमरी के पास ओएचइ वायर गिरा बची जम्मूतवी -टाटा एक्सप्रेस

रांची़ : मूरी-चांडिल रेलखंड में झिमरी के पास अोएचइ वायर टूट कर गिर गया़ इसी लाइन से जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस गुजर रही थी. चालक ने तार टूटा देख आकस्मिक ब्रेक लगाकर घटना स्थल से कुछ दूर पहले ही ट्रेन को रोक लिया़ इस कारण बड़ी घटन टल गयी़ इस घटना के कारण बड़काकाना पैसेंजर भी लेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 8:44 AM
रांची़ : मूरी-चांडिल रेलखंड में झिमरी के पास अोएचइ वायर टूट कर गिर गया़ इसी लाइन से जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस गुजर रही थी. चालक ने तार टूटा देख आकस्मिक ब्रेक लगाकर घटना स्थल से कुछ दूर पहले ही ट्रेन को रोक लिया़ इस कारण बड़ी घटन टल गयी़ इस घटना के कारण बड़काकाना पैसेंजर भी लेट हुई. बाद में उक्त खराबी को दूर कर रेल सेवा को सामान्य किया गया.
डीआरएम प्रशिक्षण के लिए इटली जायेंगे : रांची़ डीआरएम विजय कुमार गुप्ता प्रबंधन स्तरीय प्रशिक्षण लेने के लिए इटली जा रहे हैं. वे 10 मई को राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जायेंगे. वहां से वे 12 मई की सुबह इटली के लिए रवाना होंगे. मालूम हो कि देशभर से 30 डीआरएम का चयन इस प्रशिक्षण के लिए किया गया है .14 मई से शुरू होनेवाला यह प्रशिक्षण 29 मई तक चलेगा़ उनकी अनुपस्थिति में एडीआरएम विजय कुमार व अजीत सिंह यादव कार्यभार संभालेंगे.

Next Article

Exit mobile version