रांची : कोतवाली थाना पहुंच चेंबर ने किया मारपीट का विरोध
रांची : एसडीओ की छापेमारी के बाद पकड़े गये राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल और उनके पुत्र शशांक के कोतवाली थाना में होने की सूचना मिलने पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोग भी वहां पहुंचे. वहां चेंबर के लोगों ने राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, उनके पुत्र और एक अन्य शम्स तबरेज के साथ एसडीओ के बॉडीगार्ड द्वारा मारपीट […]
रांची : एसडीओ की छापेमारी के बाद पकड़े गये राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल और उनके पुत्र शशांक के कोतवाली थाना में होने की सूचना मिलने पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोग भी वहां पहुंचे. वहां चेंबर के लोगों ने राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, उनके पुत्र और एक अन्य शम्स तबरेज के साथ एसडीओ के बॉडीगार्ड द्वारा मारपीट किये जाने का विरोध किया. चेंबर के सचिव कुणाल अजमानी ने बताया कि शम्स तबरेज को गंभीर चोट लगी है. वहीं राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल और उनके पुत्र को थप्पड़ मारा गया है. राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (65 वर्ष) व्यवसायी हैं.
वह कोई अपराधी नहीं हैं कि उनके साथ अपराधियों जैसा सलूक किया जाये. जिस तरीके से मारपीट की गयी, वह गलत है. उनके खिलाफ नियम के अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए. उन्हें पहले नोटिस देना चाहिए या सेंटर बंद करने के लिए कहना चाहिए था. अगर गलत ही है, तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जानी चाहिए थी. थाने में घायल अवस्था में लाने के बाद उनका इलाज तक नहीं कराया गया.