रांची : बन रहा था फर्जी पॉल्यूशन व फिटनेस सर्टिफिकेट चंचल चटर्जी सहित तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

कार्रवाई. एसडीओ ने कचहरी व लालपुर में छापेमारी की, एमवीआइ के जाली मुहर व साइन किये सर्टिफिकेट भी मिले रांची : एसडीअो अंजली यादव ने शनिवार को कचहरी मोड़ व लालपुर में छापेमारी कर पॉल्यूशन व फिटनेस का फर्जी सर्टिफिकेट बनाने का भंडाफोड़ किया. इस मामले में चंचल चटर्जी, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल व शशांक अग्रवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 8:48 AM
कार्रवाई. एसडीओ ने कचहरी व लालपुर में छापेमारी की, एमवीआइ के जाली मुहर व साइन किये सर्टिफिकेट भी मिले
रांची : एसडीअो अंजली यादव ने शनिवार को कचहरी मोड़ व लालपुर में छापेमारी कर पॉल्यूशन व फिटनेस का फर्जी सर्टिफिकेट बनाने का भंडाफोड़ किया. इस मामले में चंचल चटर्जी, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल व शशांक अग्रवाल पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
अपराह्न चार बजे कचहरी मोड़ पर पॉल्यूशन व फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करनेवाली दुकान पर छापेमारी की गयी. यहां पर मौजूद दुकान मालिक राजेंद्र अग्रवाल व शशांक अग्रवाल द्वारा बिना जांच किये सर्टिफिकेट निर्गत किया जा रहा था. अधिकारियों ने जांच के क्रम में पाया कि दोनों के पास कचहरी में पॉल्यूशन की जांच करने का कोई लाइसेंस भी नहीं है.
पॉल्यूशन का लाइसेंस कोकर तथा फिटनेस की दुकान का लाइसेंस रातू रोड का था, लेकिन इनके द्वारा कचहरी मोड़ पर एक अलग दुकान खोल कर सिर्फ लोगों के द्वारा फोटो दिये जाने पर पॉल्यूशन व फिटनेस सर्टिफिकेट निर्गत किया जा रहा था. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.
इसके बाद शाम छह बजे लालपुर में छापेमारी कर बिना जांच किये चंचल चटर्जी द्वारा फिटनेस व पॉल्यूशन सर्टिफिकेट निर्गत करने का भंडाफोड़ किया गया. यहां पर एमवीआइ के जाली मुहर व साइन किये गये सर्टिफिकेट भी मिले. यहां पर छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति द्वारा शराब पीकर सरकारी कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की गयी और दुर्व्यवहार किया गया. उसकी मेडिकल जांच करायी गयी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त व्यक्ति के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज करायी गयी.
लालपुर व कचहरी के समीप गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को आैचक छापेमारी की गयी. पॉल्यूशन व फिटनेस का फर्जी प्रमाण पत्र बनाते लोगों को पकड़ा गया. इस दौरान लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया. बॉडीगार्ड के साथ हाथापाई करने लगे. बाद में मेडिकल जांच करायी गयी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई.
अंजली यादव, एसडीअो, सदर

Next Article

Exit mobile version