सिल्ली-गोमिया उपचुनाव : दिग्गज मैदान में, रोमांच बढ़ा, गोमिया में त्रिकोणीय तो सिल्ली में आजसू-झामुमो के बीच मुकाबला
सिल्ली में आजसू-झामुमो आमने-सामने, तो गोमिया में त्रिकोणीय मुकाबला रांची : सिल्ली और गोमिया उपचुनाव में भाजपा ने रविवार को अपना पत्ता खोल दिया़ गोमिया से तीन बार विधायक रहे पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है़ उधर, सिल्ली में भाजपा ने सुदेश महतो के लिए मैदान […]
सिल्ली में आजसू-झामुमो आमने-सामने, तो गोमिया में त्रिकोणीय मुकाबला
रांची : सिल्ली और गोमिया उपचुनाव में भाजपा ने रविवार को अपना पत्ता खोल दिया़ गोमिया से तीन बार विधायक रहे पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है़ उधर, सिल्ली में भाजपा ने सुदेश महतो के लिए मैदान खाली कर दिया है़ सिल्ली और गोमिया में प्रदेश के पुराने व दिग्गज नेता अब मैदान में है़ चुनावी रोमांच बढ़ गया है.
सिल्ली से पूर्व उपमुख्यमंत्री व आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के रहने से चुनावी घमसान पर सबकी नजर है. पिछले विधानसभा चुनाव में सिल्ली से बाजी मारने वाले झामुमो के अमित महतो की पत्नी सीमा महतो इस बार मोर्चा संभाल रही हैं.
एक मामले में सजा सुनाये जाने के कारण अमित महतो चुनावी राजनीति से दूर हैं. हालांकि वह अपनी पत्नी के लिए क्षेत्र मेें पूरा जोर लगा रहे है़ं उधर, आजसू नेता सुदेश महतो ने इस बार पूरा मैनेजमेंट अपने हाथों में ले रखा है़ वह लगातार सिल्ली में कैंप कर रहे है़ं आजसू से दूर हुए वोटरों को समेटने में लगे है़ं सिल्ली में आजसू और झामुमो का मुकाबला सीधा है़ उधर, गोमिया मेें झामुमो के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो की पत्नी बबीता देवी मैदान मेें है़ं
वहीं आजसू से राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे लंबोदर महतो मोर्चा संभाल रहे है़ं वहीं भाजपा के माधवलाल सिंह के मैदान में आने के बाद मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है़ इस सीट पर कांटे की टक्कर है़ सबके अपने-अपने वोट बैंक है़ं किसी को जातीय समीकरण पर भरोसा है, तो कोई परंपरागत वोट बैंक के साथ जीत की फसल काटने की जुगत में है़ एक दूसरे के वोट बैंक में सेंधमारी की रणनीति भी बन रही है़
स्व तिलेश्वर साहू की पत्नी साबी आज भाजपा में होंगी शामिल : आजसू पार्टी के नेता स्व तिलेश्वर साहू की पत्नी और झामुमो की केंद्रीय सचिव साबी देवी सोमवार को भाजपा में शामिल होंगी़ राजधानी में भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष वह पार्टी में शामिल होंगी. साबी देवी ने कहा कि भाजपा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने वाली पार्टी है.
भाजपा से जुड़ कर जनता के लिए काम करने का मौका मिलेगा. उल्लेखनीय है कि साबी देवी बरही से पिछला विधानसभा चुनाव झामुमो के टिकट पर लड़ी थी. उन्होंने कहा कि वह बरही क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर हैं.