झारखंड : 12 मई से सदस्य विहीन हो जायेगा जेपीएससी, जानें कैसे
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में अब सिर्फ एक ही सदस्य बच गये हैं. वह भी 12 मई 2018 को चले जायेंगे. इस तरह अायोग 12 मई 2018 से सदस्य विहीन हो जायेगा. आयोग में दो सदस्य में से एक सदस्य फिदेलिस टोप्पो का कार्यकाल पूरा हो गया. उन्होंने दो मई 2018 को […]
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में अब सिर्फ एक ही सदस्य बच गये हैं. वह भी 12 मई 2018 को चले जायेंगे. इस तरह अायोग 12 मई 2018 से सदस्य विहीन हो जायेगा. आयोग में दो सदस्य में से एक सदस्य फिदेलिस टोप्पो का कार्यकाल पूरा हो गया.
उन्होंने दो मई 2018 को ही आयोग छोड़ दिया है. वहीं, दूसरी सदस्य डॉ एसपी सिन्हा का कार्यकाल भी 12 मई 2018 को समाप्त हो रहा है. डॉ सिन्हा वापस विनोबा भावे विवि चले जायेंगे. आयोग में अध्यक्ष व चार सदस्य के पद हैं.
सरकार द्वारा लंबे अरसे से चार में से सिर्फ दो ही सदस्य की नियुक्ति की गयी है, जबकि दो पद खाली थे. सदस्य का कार्यकाल दो वर्ष या 62 वर्ष (जो पहले हो) का होता है, जबकि अध्यक्ष का कार्यकाल पांच वर्ष का होता है. अध्यक्ष का कार्यकाल भी इस वर्ष नवंबर में समाप्त हो जायेगा. आयोग सदस्य के पद रिक्त हो जाने की लिखित जानकारी दो बार कार्मिक विभाग को दे चुका है.
अब कार्मिक को प्रस्ताव तैयार कर सरकार व राज्यपाल से स्वीकृति लेनी है. हालांकि सदस्य की नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की दौड़ आरंभ भी हो गयी है. सदस्य के नहीं रहने से कई महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लेने में आयोग को तकनीकी परेशानी हो सकती है. इसके अलावा कई नियुक्तियों के साक्षात्कार व रिजल्ट भी प्रभावित हो जायेंगे.