10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो का 11वां महाधिवेशन : हेमंत को सीएम बनाने का लिया गया संकल्प, साधा सरकार पर निशाना

मैथन/रांची : झामुमो के 11वें केंद्रीय महाधिवेशन के दूसरे दिन के पहले सत्र की शुरुआत राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा के साथ हुई. 13 महिला प्रतिनिधियों ने राजनीतिक प्रस्ताव पर विचार व्यक्त किया. सभी ने केंद्र व राज्य सरकार की महिला नीति की आलोचना करते हुए कहा कि रोज बेटियों व महिलाओं पर अत्याचार हो रहा […]

मैथन/रांची : झामुमो के 11वें केंद्रीय महाधिवेशन के दूसरे दिन के पहले सत्र की शुरुआत राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा के साथ हुई. 13 महिला प्रतिनिधियों ने राजनीतिक प्रस्ताव पर विचार व्यक्त किया. सभी ने केंद्र व राज्य सरकार की महिला नीति की आलोचना करते हुए कहा कि रोज बेटियों व महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. इसलिए पार्टी को महिला सुरक्षा को लेकर ठोस निर्णय लेना होगा. सभी सदस्यों ने मिशन 2019 की सफलता के लिए अपनी बातें रखी और हेमंत सोरेन को झारखंड का अगला मुख्यमंत्री बनाने की बात कही.
अल्पसंख्यक-दलितों के लिए रणनीति बदलने पर जोर : अन्य वक्ताओं ने दलितों,अल्पसंख्यकों के लिए रणनीति बदलने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि रणनीति में बदलाव लाकर ही कार्यकर्ता मिशन 2019 में सफलता हासिल कर सकते हैं.
प्रतिनिधि सभा की सदस्य हीरामणि मुर्मू ने मनोनयन का अधिकार सिर्फ केंद्रीय कमेटी के पास ही रखने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सिर्फ कमेटी बनती है, उनका कोई कार्यक्रम नहीं होता है. निर्मला भारती ने पार्टी के हर मोर्चे पर उचित प्रतिनिधित्व देने की बात कही. झामुमो सांसद विजय हांसदा ने कहा कि अंतिम सर्वे सेटलमेंट ही हमारी स्थानीय नीति है और इससे जो छेड़छाड़ करेगा, पार्टी उसका विरोध करेगी.
इस मुद्दे पर ढुलमूल नीति नहीं चलेगी. कार्यक्रम में स्टीफन मरांडी, साइमन मरांडी, रवींद्र नाथ महतो, कुणाल षाड़ंगी, चंपई सोरेन, नलिन सोरेन, सीता सोरेन, जगरनाथ महतो, जोबा मांझी, दीपक बिरुआ, नियेल पूर्ति, शशिभूषण समद, दशरथ गगराई, पौलुस सुरीन, चमरा लिंडा, जय प्रकाश भाई पटेल मौजूद थे.
शिबू ही रहेंगे झामुमो के सुप्रीमो : हेमंत
धनबाद : झामुमो में नेतृत्व परिवर्तन की कोई संभावना नहीं है. शिबू सोरेन पार्टी के अध्यक्ष हैं और रहेंगे. केंद्रीय महाधिवेशन में उन्हें ही अध्यक्ष चुना जायेगा. गोगना (मैथन) में झामुमो के 11वें केंद्रीय महाधिवेशन के दूसरे दिन पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि गुरुजी ही पार्टी के सुप्रीमो हैं और रहेंगे. भाजपा द्वारा एक साथ लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव कराने की संभावना पर कहा कि झामुमो हर परिस्थिति के लिए तैयार है.
सब्जी की तरह बिक रहे विधायक : श्री सोरेन ने कहा कि देश में ऐसी विषम परिस्थिति कभी नहीं आयी. पहले विधायक-सांसदों की खरीद-फरोख्त का मामला आता था. मोदी सरकार में तो राजनीतिक दलों की ही खरीद- बिक्री हो रही है. गोवा, मेघालय सहित कई राज्य इसके उदाहरण हैं जहां जनादेश किसी और को मिला. सरकार किसी और ने बनाया.
बाहरी का विरोध नहीं : एक सवाल के जवाब में हेमंत ने कहा कि झामुमो ने कभी बाहरी का विरोध नहीं किया. पार्टी सिर्फ तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय श्रेणी की नौकरियों में स्थानीय लोगों को आरक्षण देने के पक्ष में है. बाकी यहां रहने, व्यापार करने या अन्य काम में किसी का विरोध नहीं है. क्योंकि सबको मालूम है कि बिहार से अलग होकर ही झारखंड राज्य बना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें