झारखंड : 07 नक्सली, 11 उग्रवादी, 09 अपराधी की संपत्ति होगी जब्त, पुलिस मुख्यालय ने सूची ईडी के निदेशक को सौंपी
रांची : मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) सात माओवादी, 11 उग्रवादी, सात साइबर अपराधी और दो अपराधी की संपत्ति जब्त करेगी. पुलिस मुख्यालय ने इसकी अनुशंसा की है. ईडी के निदेशक करनाल सिंह को इससे संबंधित सूची साैंप दी है. अब इन लोगों से जुड़े मामलों की रिपोर्ट ईडी को भेजी जायेगी. […]
रांची : मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) सात माओवादी, 11 उग्रवादी, सात साइबर अपराधी और दो अपराधी की संपत्ति जब्त करेगी. पुलिस मुख्यालय ने इसकी अनुशंसा की है. ईडी के निदेशक करनाल सिंह को इससे संबंधित सूची साैंप दी है.
अब इन लोगों से जुड़े मामलों की रिपोर्ट ईडी को भेजी जायेगी. सोमवार को पुलिस मुख्यालय की ओर से एडीजी अभियान आरके मल्लिक ने संबंधित जिलों के एसपी से अगले दो दिनों सत्यापित रिपोर्ट मांगी है. यह पहला मौका है, जब इतनी बड़ी संख्या में माओवादियों, उग्रवादियों और अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की अनुशंसा ईडी से की गयी है.
यूपीए एक्ट के तहत पुलिस ने 18 की संपत्ति की है जब्त : पुलिस ने पूर्व में यूपीए एक्ट के तहत 18 उग्रवादियों, नक्सलियों की संपत्ति जब्त की है. भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर रणविजय महतो के अलावा अन्य आठ अपराधियों की संपत्ति पुलिस जब्त नहीं कर पायी है.
यूपीए एक्ट के तहत जिनकी संपत्ति जब्त की गयी है, उनके मामलों में कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस को साबित करना पड़ेगा कि यह संबंधित आरोपी की ही है. पर अब इन सबकी संपत्ति मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत ईडी जब्त करेगी. ऐसे में आरोपी को ही कोर्ट में साबित करना पड़ेगा कि यह संपत्ति उसकी अवैध रूप से जुटाये गये पैसे से नहीं ली गयी है.
संबंधित जिलों के एसपी से मामलों की पूरी रिपाेर्ट दो दिन में तलब
इनकी संपत्ति जब्त होगी
नाम कहां का कितनी संपत्ति
सात माओवादी
रोहित यादव चंदवा लातेहार 25.15 लाख
नुनूचंद महतो, एरिया कमांडर गिरिडीह 1.27 करोड़
रणविजय महतो चंद्रपुरा, बोकारो 11.48 लाख
कुंदन यादव मनातू, पलामू 2.9 एकड़ और
1.9 डिसमिल जमीन
मनोज कुमार सरिया, गिरिडीह छह लाख
अभिजीत यादव पलामू 20 डिसमिल जमीन,
41 हजार रुपये
रविंद्र गंझू, जोनल कमांडर चंदवा, लातेहार 2.53 एकड़ जमीन
सात टीपीसी उग्रवादी
अमर सिंह भोक्ता, चतरा 6.4 एकड़ जमीन,
जोनल कमांडर दो मंजिला मकान
कमलेश गंझू चतरा 36.14 लाख रुपये
आक्रमण उर्फ रविंद्र गंझू, चतरा 58.50 लाख की जमीन
रीजनल कमांडर
लक्ष्मण गंझू उर्फ कोहराम, चतरा 13 डिसमिल जमीन,
जोनल कमांडर 61.35 लाख का मकान
रौशन साव चैनपुर, पलामू 0.07 एकड़ जमीन
भीखन गंझू,जोनल कमांडर चतरा 1.69 करोड़ का मकान
17 डिसमिल जमीन
श्याम भोक्ता कुंदा, चतरा पांच लाख रुपये
चार पीएलएफआइ उग्रवादी
गुज्जू गोप, जोनल कमांडर खूंटी 17 डिसमिल जमीन,
4.36 लाख का मकान
तिलकेश्वर गोप,सब जोनल कमांडर खूंटी चार जीप, स्काॅर्पियो, दो बस
दिनेश गोप,सुप्रीमो कर्रा, खूंटी रांची व खूंटी में जमीन-
फ्लैट, स्काॅर्पियो, जेसीबी
जिदन गुड़िया,जोनल कमांडर खूंटी 1.73 लाख, दो ट्रैक्टर
सात साइबर अपराधी
नाम स्थान कितनी संपत्ति
प्रदीप कुमार मंडल नारायणपुर, जामताड़ा 99 लाख
संतोष यादव मधुपुर, देवघर 50 लाख
रणवीर मंडल अहिल्यापुर, गिरिडीह 33 लाख
योगेश मंडल नारायणपुर, जामताड़ा एक करोड़
ज्योतिष मंडल कुंडा, देवघर 48 लाख
पवन मंडल गांडेय, गिरिडीह 30 लाख
राजेंद्र मंडल अहिल्यापुर, गिरिडीह 30 लाख
दो अपराधी
गौतम सिंह उर्फ डब्लू सिंह लेस्लीगंज, पलामू 04 करोड़
विजय सिंह उर्फ गेंदा सिंह तुपुदाना, रांची 40 लाख
इनकी नौ नक्सलियों की रिपोर्ट हो रही तैयार
गिरिडीह : माओवादी रीजनल कमेटी सदस्य अजय महतो, रामदयाल महतो और माओवादी फंड मैनेजर मनोज चौधरी.
धनबाद : माओवादी रीजनल कमेटी सदस्य दुर्योधन महतो.
बोकारो : माओवादी रीजनल कमेटी सदस्य संतोष महतो.
चतरा : टीपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू, रीजनल कमेटी सदस्य मुकेश गंझू, लाइजनर सुभान मियां और फंड मैनेजर बिंदु गंझू.
इन 11 मामलों को भी देखेगा इडी
कांड संख्या 68/13, थाना मनोहरपुर, चाईबासा "28,30,170
कांड संख्या 28/15, खूंटी सदर थाना, खूंटी "15,62,000
कांड संख्या 112/15, टंडवा थाना, चतरा "13 लाख
कांड संख्या 169/15, टंडवा थाना, चतरा "14,93,360
कांड संख्या 46/16, गोंदा थाना, रांची "17 लाख
कांड संख्या 132/16, सदर थाना, चतरा "10 लाख से ज्यादा
कांड संख्या 71/16, घाघरा थाना, गुमला "10 लाख
कांड संख्या 72/16, काठीकुंड थाना,दुमका "31,53,300
कांड संख्या 44/17, बालूमाथ, लातेहार "40 लाख
कांड संख्या 02/16, टंडवा, चतरा "22 लाख
कांड संख्या 67/16, बेड़ो, रांची "25,38,000