रांची : नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जारी किया टेंडर, 212 करोड़ में बनेगा रातू एलिवेटेड रोड

II मनोज लाल II रांची : केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड में फोर लेन फ्लाइ ओवर बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये देने की घोषणा थी. लेकिन, जमीन की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने यहां थ्री लेन फ्लाइ ओवर (एलिवेटेड रोड) बनाने का आग्रह किया. केंद्र सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 7:01 AM
II मनोज लाल II
रांची : केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड में फोर लेन फ्लाइ ओवर बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये देने की घोषणा थी. लेकिन, जमीन की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने यहां थ्री लेन फ्लाइ ओवर (एलिवेटेड रोड) बनाने का आग्रह किया. केंद्र सरकार ने इस पर सहमति दी. इसके बाद इस योजना के लिए 212.48 करोड़ रुपये का डीपीआर बनाया गया.
खास बात यह है कि रातू एलिवेटेड रोड योजना के लिए जमीन की समस्या नहीं होगी. सरकार के पास करीब 90 फीसदी जमीन उपलब्ध है. इस हालत में तत्काल योजना शुरू की जा सकती है. पिस्का मोड़, कचहरी और न्यू मार्केट के पास थोड़ी-थोड़ी जमीन लेने की जरूरत पड़ेगी. सर्वे में इसका आकलन भी कर लिया गया था.
ट्रैफिक लोड को देखते हुए योजना को मिली है स्वीकृति
रातू रोड में अत्यधिक ट्रैफिक लोड को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इस योजना को स्वीकृति मिली है. पहले एनएचएआइ ने रातू रोड को फोर लेन करने की योजना को स्वीकृति दी. यह पाया गया कि फोर लेन योजना से पिस्का मोड़ से लेकर कचहरी तक की समस्या का हल नहीं हो पायेगा.
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार सहित अन्य इलाकों से बड़ी संख्या में गाड़ियां हर दिन रांची शहर आती हैं. अधिकतर गाड़ियां रातू रोड मुख्य पथ से होकर गुजरती हैं. इसके साथ ही खलारी, बिजूपाड़ा, चान्हो, मांडर, रातू, नगड़ी, बेड़ो, इटकी इलाके के वाहन भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं. हर दिन सड़क जाम रहती है. इससे निजात दिलाने के लिए केंद्र ने योजना स्वीकृत की.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बनायी थी रातू रोड में फोर लेन फ्लाइ ओवर की योजना
जमीन की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने किया था एलिवेटेड रोड बनाने का आग्रह
जतायी जा रही है उम्मीद, इस साल बारिश खत्म होते ही शुरू हो जायेगा इस योजना पर काम
एक नजर में रातू एलिवेडेट रोड
पिस्का मोड़ से कचहरी तक बनेगा 3.5 किमी लंबा एलिवेटेड रोड
करीब 12 मीटर चौड़े थ्री लेन फ्लाइ ओवर का किया जायेगा निर्माण
कार्यादेश जारी करने के दो साल के अंदर पूरा कराना होगा निर्माण
18 जून को टेंडर भरने की अंतिम तिथि, 19 जून को होगा फाइनल
ऐसा होगा एलिवेटेड रोड
एलिवेटेड रोड पिस्का मोड़ चौक के पास से रातू रोड (न्यू मार्केट) होते हुए कचहरी तक जायेगा. इसे मौजूदा रातू रोड के ठीक ऊपर फ्लाइ ओवर की तरह बनाया जायेगा.
जगह-जगह पर कई पिलर खड़े किये जायेंगे, जिसके ऊपर एलिवेटेड रोड टिका होगा. इसमें काफी कम जमीन की आवश्यकता पड़ेगी. डीपीआर भी ऐसा बनाया गया है कि ज्यादा जमीन लेनी नहीं पड़े. एलिवेटेड रोड करीब 12 मीटर चौड़ा होगा. इसकी लंबाई 3.5 किमी होगी. पिस्का मोड़ पर एनएच 23 व 75 दोनों एलिवेटेड रोड से जुड़ेंगे. पिस्का मोड़ व कचहरी के पास जंक्शन बनेगा. एलिवेटेड रोड बनाने में बगल के मकान व दुकान का खास ख्याल रखा जा रहा है.
सीएम और मंत्री की पहल
मुख्यमंत्री रघुवर दास और नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने एलिवेटेड रोड बनाने की पहल की थी. मुख्यमंत्री न तीन दिन पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिल कर जल्द इस पर काम शुरू कराने का आग्रह किया था.

Next Article

Exit mobile version