Loading election data...

शिबू सोरेन फिर झामुमो के अध्यक्ष बने, हेमंत कार्यकारी अध्यक्ष

मैथन में झामुमो का 11वां तीन दिवसीय केंद्रीय महाधिवेशन संपन्न मैथन : झामुमो के केंद्रीय महाधिवेशन में भाजपा को झारखंड की सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लिया गया. 11 वां केंद्रीय महाधिवेशन का समापन मंगलवार को मैथन के स्वर्गीय बिनोद बिहारी प्रांगण (गोगना) में हुआ. इस मौके पर केंद्रीय समिति का गठन किया गया.इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2018 7:16 AM
मैथन में झामुमो का 11वां तीन दिवसीय केंद्रीय महाधिवेशन संपन्न
मैथन : झामुमो के केंद्रीय महाधिवेशन में भाजपा को झारखंड की सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लिया गया. 11 वां केंद्रीय महाधिवेशन का समापन मंगलवार को मैथन के स्वर्गीय बिनोद बिहारी प्रांगण (गोगना) में हुआ. इस मौके पर केंद्रीय समिति का गठन किया गया.इसमें सर्वसम्मति से शिबू सोरेन को पार्टी का अध्यक्ष और हेमंत सोरेन को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया.
केंद्रीय समिति में झारखंड के 20 जिलों और बंगाल व ओड़िशा के नामित सदस्यों को शामिल किया गया है. इस मौके पर शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड के पास जितनी खनिज संपदा है, उस हिसाब से झारखंड का विकास नहीं हो सका. झारखंड की चिंता दिल्ली व पटना में बैठनेवाले लोगों ने नहीं की. यही कारण है कि झारखंड शुरू से उपेक्षित रहा है और आज भी है. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे बच्चों का भविष्य बन सकता है.
कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को मिशन 2019 के लिए तैयार होने का आह्वान किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को अगले चुनाव में सफलता के लिए टिप्स दिये. कहा कि झारखंड में चुनाव के दौरान भाजपा स्थानीय मुद्दा से लोगों को भटका सकती है. जैसे कर्नाटक के चुनाव में मो. जिन्ना का मुद्दा उठा दिया गया. उसी तरह झारखंड में चुनाव के दौरान बिहार, यूपी, एमपी में दंगा करवा सकती है. कहा कि भगवाधारियों को गांव में घुसने नहीं दें. पुलिस के सहयोग से भाजपा, आरएसएस के लोग दंगा करवाना चाहते हैं. भाजपा को चतुर लोमड़ी बताते हुए कहा कि इससे सतर्क रहने की जरूरत है.
झामुमो के अलावा कोई विकल्प नहीं : पूर्व सीएम ने कहा कि झारखंड में भाजपा का विकल्प झामुमो ही है. कहा कि भाजपा के लिए झारखंड एटीएम बन चुका है. कहा कि झामुमो की सरकार बनी तो झारखंड में जन वितरण प्रणाली की व्यवस्था बदलेंगे. पीडीएस में पुराने तरीके से गरीबों को राशन मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version