11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडॉल ने दी गलत रिपोर्ट! एसआरएल की जांच में लालू के ब्लड में निकला ज्यादा संक्रमण, ये है लेटेस्ट हेल्थ बुलेटिन

मेडॉल की जांच रिपोर्ट पर बिहार के विधायक भोला यादव ने जताया था संदेह रांची : चारा घोटाला में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की ब्लड जांच में संक्रमण ज्यादा पाया गया है. निजी जांच एजेंसी एसआरएल द्वारा की गयी जांच में लालू प्रसाद का व्हाइट ब्लड सेल काउंट (डब्ल्यूबीसी) 11,600 है. एसआरएल लैब में […]

मेडॉल की जांच रिपोर्ट पर बिहार के विधायक भोला यादव ने जताया था संदेह
रांची : चारा घोटाला में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की ब्लड जांच में संक्रमण ज्यादा पाया गया है. निजी जांच एजेंसी एसआरएल द्वारा की गयी जांच में लालू प्रसाद का व्हाइट ब्लड सेल काउंट (डब्ल्यूबीसी) 11,600 है.
एसआरएल लैब में लालू प्रसाद के खून की जांच 7 मई को की गयी. जबकि मेडॉल ने चार मई को जांच में डब्ल्यूबीसी का काउंट 10,000 बताया था. मेडाल की जांच रिपोर्ट पर सवाल तब उठा था जब अचानक डब्ल्यूबीसी काउंट कम होने पर संदेह हुआ. इसके बाद डाॅक्टरों से क्राॅस जांच की मांग की गयी. इलाज कर रहे डॉक्टराें की अनुमति पर एसआरएल को लालू प्रसाद का ब्लड सैंपल दिया गया.
गौरतलब है कि बहादुरपुर के विधायक भोला यादव ने सोमवार को मेडाॅल की जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि रिम्स से एम्स जाते वक्त लालू प्रसाद का डब्ल्यूबीसी 12,000 था.
एम्स में एक महीना इलाज चलने के बाद उनका डब्ल्यूबीसी 11,100 आया था. रिम्स में दो मई को मेडाॅल में हुई जांच में ब्लड काउंट 11,400 था. दो दिन के बाद मेडॉल में दोबारा जांच की गयी, जिसमें डब्ल्यूबीसी 1400 कम हो गया. इस पर उन्होंने कहा था कि एम्स में एक माह में डब्ल्यूबीसी 900 कम हुआ था, तो दो दिन में ही मेडॉल की रिपोर्ट में डब्ल्यूबीसी 1400 कम कैसे हो गया?
तीन दिन बाद दोबारा रिम्स में होगी जांच : इधर, भोला यादव के आग्रह पर अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने मंगलवार को लालू प्रसाद से मुलाकात की. डॉक्टर भी उस समय लालू प्रसाद को देखने गये थे. डॉक्टरों ने कहा कि तीन दिन बाद रिम्स के जांच घर से ब्लड की जांच करायी जायेगी. प्रतिदिन जांच कराना उचित नहीं है.
खान-पान से शुगर लेवेल कम करने का होगा प्रयास : लालू प्रसाद के शुगर लेवेल को कम करने के लिए दवाओं के साथ-साथ भोजन का भी ध्यान रखा जायेगा. कहा गया है कि डायटिशियन डॉक्टर के साथ मिल कर लालू प्रसाद के खान-पान में कुछ बदलाव करेंगी. डायटिशियन मिनाक्षी ने बताया कि लालू प्रसाद को सलाद अच्छा नहीं लगता है, इसलिए खीरा का रायता दिया जा रहा है. लालू प्रसाद ने मंगलवार को नाश्ता में दलिया खाया. वहीं दोपहर को खाने में छिलकायुक्त मूंग की दाल, लौकी की सब्जी, भिंडी की भुजिया, रोटी, चावल व रायता दिया गया.
पहली बार बैठी डॉक्टरों की टीम : लालू प्रसाद के इलाज के लिए बनी डॉक्टरों की टीम एक सप्ताह बाद पहली बार सोमवार को बैठी, लेकिन टीम के तीन सदस्य शामिल नहीं हुए़ मेडिसिन से डॉ उमेश प्रसाद, कार्डियोलॉजी से डॉ प्रकाश कुमार व यूरोलॉजी से डॉ अरशद जमाल बैठक में शामिल हुए.सर्जरी से डॉ आरजी बाखला व न्यूरोसर्जरी के डॉ अनिल कुमार मरीजों का ऑपरेशन कर रहे थे, इसलिए वह शामिल नहीं हुए. अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने बताया कि बुधवार को टीम की दोबारा बैठक होगी. इसके बाद रिव्यू किया जायेगा.

हेल्थ बुलेटिन

बीपी: 130/68
पल्स: 80
शुगर: 154
हीमोग्लोबिन: 11.5
डब्ल्यूबीसी: 11,600
प्लेटलेट्स: 165,000
क्रिएटिनिन: 1.39
मेडॉल से अब नहीं होगी जांच
लालू प्रसाद के ब्लड की जांच अब मेडाॅल में किसी भी सूरत में नहीं होगी. लालू प्रसाद जब तक रिम्स में रहेंगे, तब तक उनके ब्लड की जांच रिम्स के लैब में की जायेगी.
डॉ आरके श्रीवास्तव, रिम्स निदेशक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें