झारखंड : आइआइटी, आइआइएम जैसे संस्थानों में पढ़नेवाले नगर निकायों में करेंगे इंटर्नशिप, जानें पूरी खबर
179 छात्रों ने आवेदन दिया था, जिनमें 37 प्रतिभाशाली छात्रों का हुआ चयन रांची : नगर विकास एवं आवास विभाग प्रदेश के युवाओं के कैरियर को लेकर बेहद संवेदनशील है. यही वजह है कि विभाग ने वैसे युवा जो इंजीनियरिंग और प्रबंधन की पढ़ाई करने के लिए प्रदेश के बाहर के शहरों या झारखंड में […]
179 छात्रों ने आवेदन दिया था, जिनमें 37 प्रतिभाशाली छात्रों का हुआ चयन
रांची : नगर विकास एवं आवास विभाग प्रदेश के युवाओं के कैरियर को लेकर बेहद संवेदनशील है. यही वजह है कि विभाग ने वैसे युवा जो इंजीनियरिंग और प्रबंधन की पढ़ाई करने के लिए प्रदेश के बाहर के शहरों या झारखंड में रहते हैं, उनके ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को देखते हुए विभाग में विशेष इंटर्नशिप प्रोग्राम लांच किया है.
जिसके तहत उन्हें शहरी विकास से जुड़े अनेक पहलुओं की शिक्षा और प्रशिक्षण दिये जायेंगे. यह इंटर्नशिप प्रोग्राम नगर विकास विभाग के विभिन्न केंद्रों, जिनमें राज्य शहरी विकास निदेशालय, नगरीय प्रशासन निदेशालय, जुडको, जुटकोल, रांची नगर निगम, देवघर नगर निगम, धनबाद नगर निगम, चास और हजारीबाग नगर निगम के साथ-साथ जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र में आयोजित होगा.
इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में जो युवा भाग ले रहे हैं, उनमें इंजीनियरिंग और प्रबंधन के छात्र शामिल हैं. दो महीने के लिए होनेवाले इस इंटर्नशिप के दौरान 10000 और 15000 रुपये क्रमशः इंजीनियरिंग और प्रबंधन के छात्रों को मानदेय के रूप में दिये जायेंगे. राज्य सरकार के नगर विकास विभाग द्वारा लांच इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए कुल 179 छात्रों ने आवेदन दिये थे, जिनमें 37 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया गया है.
उनकी ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के अनुसार तीन चरणों में यह इंटर्नशिप आयोजित होगी. जिसमें पहला चरण 10 मई, दूसरा चरण चार जून और तीसरा चरण दो जुलाई से शुरू होगा. विभिन्न चरणों और विभिन्न क्षेत्रों में होनेवाले इस इंटर्नशिप के लिए विभाग ने अधिकारियों की भी टीम बना रखी है.
राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस इंटर्नशिप के पूरा होने के बाद अगर छात्र भविष्य में शहरी विकास की योजनाओं से जुड़ते हैं और उन्हें इस क्षेत्र में काम करने का मौका मिलता है, तो इंटर्नशिप का यह अनुभव उनके लिए बेहद लाभकारी साबित होगा.
वर्तमान समय का यह प्रशिक्षण समय-समय पर उनके कैरियर में मददगार साबित होगा. सरकार उनको प्रशिक्षण के बाद एक प्रमाण पत्र भी निर्गत करेगी.इंटर्नशिप में प्रमुख रूप से आइअाइटी आइएसएम धनबाद के दिलीप कुमार माली सुडा में, धनबाद नगर निगम में अवल सिंघल, एनआइटी जमशेदपुर के अन्नपूर्ण कुमार सिंह, अपशय कुमार का चयन जमशेदपुर के लिए किया गया है.
वहीं, टीआइएसएस मुंबई के तुषार अानंद व आइआइएफ दिल्ली के अतिश चंद्रा सुडा में, जाधवपुर यूनिवर्सिटी की सूची प्रियदर्शी चास नगर निगम, मद्रास स्कूल अॉफ इकोनॉमिक्स की शिल्पा कुमारी सुडा में, आइआइएम इंदौर के अश्विनी कुमार नगर विकास विभाग, आइआइटी खड़गपुर के प्रवीण कुमार का रांची नगर निगम के लिए चयन किया गया है.
दो दर्जन से ज्यादा संस्थानों के छात्र कर रहे हैं शिरकत
इस प्रोग्राम में आइआइएम इंदौर, आइआइटी खड़गपुर, आइएसएम धनबाद, एक्सआइएसएस रांची, बीआइटी मेसरा, बीआइटी सिंदरी सहित देश के लगभग दो दर्जन से ज्यादा प्रबंधन और इंजीनियरिंग के प्रतिष्ठित संस्थान के छात्र शिरकत कर रहे हैं.
अच्छी बात यह है कि सभी के सभी छात्र झारखंड के ही रहने वाले हैं. इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में छात्रों को डीपीआर बनाने, शहरी विकास, स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट, पार्क डेवलपमेंट, अर्बन ट्रांसपोर्टेशन, स्वच्छ भारत मिशन, शहरी प्रबंधन के क्षेत्र में अहम जानकारियां दी जायेंगी, जिससे कि भविष्य में इनके लाभ हों.