राजधानी रांची के हर मोहल्ले में जलापूर्ति का वक्त तय, परेशानी हो, तो यहां लगायें फोन
-पानी की परेशानी से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन की पहल रांची: गर्मी का मौसम शुरू होते ही राजधानी रांची के विभिन्न इलाकों में पानी की किल्लत शुरू हो गयी है. कई मोहल्लों में हाहाकार मचा हुआ है, क्योंकि कुएं, चापाकल और डीप बोरिंग भी जवाब देने लगे हैं. वहीं, पेयजल विभाग की ओर […]
-पानी की परेशानी से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन की पहल
रांची: गर्मी का मौसम शुरू होते ही राजधानी रांची के विभिन्न इलाकों में पानी की किल्लत शुरू हो गयी है. कई मोहल्लों में हाहाकार मचा हुआ है, क्योंकि कुएं, चापाकल और डीप बोरिंग भी जवाब देने लगे हैं. वहीं, पेयजल विभाग की ओर से नियमित और पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण लोग परेशान हैं. रांची नगर निगम की ओर से टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है, लेकिन मोहल्लों की आबादी के हिसाब से हर परिवार को एक या दो बाल्टी पानी मिल जाये, वही बहुत है. इन परेशानियों से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने ठोस कदम उठाने का फैसला लिया है. साथ ही जलापूर्ति से जुड़ी समस्याओं के निबटारे के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है.
जिला प्रशासन ने पानी की किल्लत झेल रहे राजधानी के विभिन्न इलाकों को राहत पहुंचाने की कवायद शुरू की है. इसके तहत हर मोहल्ले में पानी की सप्लाई का समय तय किया जायेगा. योजना पर विचार विमर्श के लिए मंगलवार को उपायुक्त राय महिमापत रे ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.
उपायुक्त ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जलापूर्ति के लिए एक रोस्टर बनाकर समय निर्धारित करें. साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि रोस्टर के अनुसार ही संबंधित मोहल्ले में तय समय पर जलापूर्ति की जाये. लोगों को भी यह पहले से पता होना चाहिए कि उनके वार्ड या मोहल्ले में फलां वक्त में जलापूर्ति की जायेगी. उपायुक्त के निर्देश पर जलापूर्ति से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई के लिए कॉल सेंटर स्थापित किया गया है. यह कॉल सेंटर 24 घंटे कार्य करेगा. आमलोग किसी भी समय टोल फ्री नंबर 18003456530 पर फोन कर जलापूर्ति से संबंधित समस्या बता सकते हैं. साथ ही अपने इलाके में जलापूर्ति के समय की जानकारी ले सकते हैं.
दो मोटर खराब
बैठक के दौरान विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बूटी जलागार में 6 मोटर लगे हैं. इनमें दो मोटर खराब हैं. चार मोटर ही काम कर रहे हैं. लेकिन, कई बार ब्रेक डाउन होने के कारण या जलापूर्ति पाइप फट जाने के कारण जलापूर्ति बाधित होती है. वैसे नये मोटर की खरीदारी के लिए निविदा निकाली गयी है. उन्होंने बताया कि नया प्लांट तैयार हो चुका है. इसका संचालन एलएनटी कंपनी को करना है.
शहर में 247 जगहों पर टैंकर से पानी पहुंचा रहा है रांची नगर निगम
बढ़ती गर्मी के साथ बढ़ते जलसंकट को देखते हुए रांची नगर निगम प्रतिदिन 247 जगहों पर टैंकर से जलापूर्ति कर रहा है. निर्धारित समय पर ये टैंकर मोहल्ले में जाकर पानी बांट रहे हैं. टैंकरों को पानी भरने में परेशानी न हो इसके लिए नगर निगम द्वारा शहर के अलग-अलग हिस्से में सात रिफिलिंग प्लांट का निर्माण किया गया है. वर्तमान में ये प्लांट बकरी बाजार स्टोर कार्यालय, जयपाल सिंह स्टेडियम, करबला चौक, हरमू कचरा ट्रांसफर स्टेशन, डाेरंडा स्टोर कार्यालय, लटमा हिल, पीएचइडी बरियातू आदि जगहों पर है.
रांची को है 87 एमजीडी पानी की जरूरत, मिल रहा 51 एमजीडी
रांची शहरी क्षेत्र में पूरी आबादी को पाइपलाइन से जलापूर्ति के लिए 87 मिलियन गैलन पर डे(एमजीडी) पानी की जरूरत है. पर इस समय प्रतिदिन 51 एमजीडी पानी की अापूर्ति की जाती है. सबसे अधिक रुक्का डैम से आपूर्ति होती है. रुक्का डैम से प्रति दिन 37 एमजीडी पानी की आपूर्ति होती है. धुर्वा डैम से 10 एमजीडी और गोंदा डैम से चार एमजीडी कुल 51 एमजीडी पानी की आपूर्ति होती है.
इन क्षेत्रों में पानी की सबसे अधिक किल्लत : हरमू हाउसिंग कॉलोनी, विद्यानगर, गंगानगर, यमुनानगर, किशोरगंज, मधुकम, मोरहाबादी, एदलहातु, पहाड़ी टोला, वर्द्धमान कंपाउंड, चुटिया, हटिया आदि का इलाका है.
पारस टोली एवं संलग्न क्षेत्र
-अपर शुक्ला कॉलोनी, हिनू बस्ती से सटे क्षेत्र में दिन के दो बजे से शाम 4.30 बजे तक Â एयरपोर्ट में शाम चार बजे से 7.30 बजे तक Â लोअर किलबर्न कॉलोनी, कैलाशपुरी से सटे क्षेत्र एवं नीचे शुक्ला कॉलोनी, ओल्ड पीएचइडी कॉलोनी व एच टाइप क्वार्टरों में दिन के 10.30 बजे से दिन के दो बजे तक Â बिरसा चौक से हवाई नगर रोड नं 01 से 06 बजे तक शाम छह बजे से रात के नौ बजे तक Â सीआरपीएफ तिरिल में मांग के अनुसार दो दिन के अंतराल पर संप में जलापूर्ति की जाती है
-सेटेलाइट कॉलोनी में मांग के अनुसार संप में जलापूर्ति की जाती है Â स्टेडियम एवं एचइसी अस्पताल में मांग के अनुसार संप में जलापूर्ति की जाती है Â जगन्नाथपुर बस्ती में सुबह छह बजे से सुबह 7.30 बजे तक, रविवार, बुधवार व शुक्रवार.
बूटी जलागार से जलापूर्ति का निर्धारित समय
-ओल्ड कमिश्नर कंपाउंड, डेली मार्केट, कैलाश बाबू स्ट्रीट वार्ड नं 20 एवं 21 में सुबह सात बजे से सुबह आठ बजे तक
-लेक रोड, पुरानी रांची, कुम्हार टोली, फर्स्ट स्ट्रीट, सेकेंड स्ट्रीट, सेंट्रल स्ट्रीट, बंशी चौक, तिवारी स्ट्रीट, तिवारी टैंक रोड, मंटू चौक व ग्वाला टोली में प्रात: 5.30 बजे से सुबह 10.30 बजे तक एवं दिन के 9.30 बजे से दिन के 10.30 बजे तक (अल्टरनेट डे)
-नाला रोड, जीटी रोड, हिंदपीढ़ी, खेत मोहल्ला, नेजाम नगर, नसरूद्दीन कॉलोनी में सुबह 9.30 बजे से दिन के 10.30 बजे तक एवं प्रात: 5.30 बजे से सुबह छह बजे तक(अल्टरनेट डे)
-मेन रोड, थड़पखना, नगरा टोली, करमटोली, डिप्टीपाड़ा, कर्बला चौक, काली मंदिर रोड, डॉ फतेहउल्लाह रोड व मल्लाह टोली में प्रात: तीन बजे से सुबह छह बजे तक
-आरोग्य भवन, हरिहर सिंह रोड, रामेश्वरम गली, रिम्स, जोड़ा तालाब, भरमटोली, हाउसिंग कॉलोनी, यूनिवर्सिटी कॉलोनी, लालू खटाल, रानी बगान, बरियातू रोड, जयप्रकाश नगर, बड़गाईं व सत्तार कॉलोनी में सुबह चार बजे से सुबह छह बजे तक
-पीस रोड, कुम्हार टोली, पुरूलिया रोड, ईस्ट जेल रोड, राधागोविंद स्ट्रीट, न्यू नगरा टोली, करम टोली (आंशिक), वर्द्धमान कंपाउंड, आदिवासी हॉस्टल, लाइन टैंक रोड, गोपालगंज व लोहराकोचा में सुबह सात बजे से सुबह आठ बजे तक
-सिरम टोली क्लब रोड, मेन रोड (अांशिक), पीपी कंपाउंड ओल्ड व न्यू एजी कॉलोनी कडरू में सुबह सात बजे से दिन के नौ बजे तक
-कांटा टोली, ओल्ड एचबी रोड, चुटिया, लोवाडीह, चर्च रोड, कर्बला चौक, आजाद बस्ती, पत्थलकुदवा व इस्लाम नगर में सुबह सात बजे सुबह आठ बजे एवं प्रात: पांच बजे से सुबह छह बजे तक
-इरबा, एमइएस दीपाटोली, एमइएस नामकुम, बूटी मोड़, कोकर, लालपुर, मुक्तिशरण लेन, कांटा टोली, बहुबाजार, लोवाडीह, रांची रेलवे स्टेशन, जोरार बस्ती व आरा गेट में दिन के 11 बजे से शाम पांच बजे तक
-रातू रोड न्यू मार्केट संप में प्रात: तीन बजे से सुबह नौ बजे तक.
जिला प्रशासन द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए तय किया गया समय
जलमीनार का नाम : जलापूर्ति का क्षेत्र और समय
-रातू रोड(दायां भाग) : पुराना वार्ड नं 32 व 33 में प्रात: छह बजे से 10 बजे तक
-रातू रोड(बायां भाग) : पुराना वार्ड नं23, 24, 30, 31 (आंशिक) में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक
-पिस्का मोड़ : पुराना वार्ड नं 31(आंशिक), 33(आंशिक), 34, 35 व 36 में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक
-पहाड़ी मंदिर: पुराना वार्ड नं 30(आंशिक) व 31(आंशिक) में प्रात: छह बजे से शाम सात बजे तक
-मोरहाबादी : पुराना वार्ड नं 3, 4(आंशिक) एवं 2(आंशिक) में प्रात: 7.30 बजे से 9.30 बजे तक.
हटिया डैम से जलापूर्ति के लिए निर्धारित समय
-एचइसी टाउनशिप में प्रात: चार बजे से प्रात: छह बजे तक
-एचइसी हेड क्वार्टर में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक
-एचइसी डैम साइड में सुबह पांच बजे से सुबह छह बजे तक
-हरमू हाउसिंग कॉलोनी में सुबह छह बजे से सुबह 6.30 बजे तक
-दक्षिण-पूर्वी रेलवे हटिया में प्रात: चार बजे से सुबह 7.30 बजे तक
-इंद्रप्रस्थ पेट्रोलियम को प्रात: 4 बजे से सुबह 7.30 बजे तक
-मेकन एवं एजी ऑफिस संप में सुबह 7.30 बजे से दिन के एक बजे तक
-सुधा डेयरी एवं किसान प्रशिक्षण केंद्र में सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक
-अशोक नगर सोसाइटी हरमू जलागार में दिन के एक बजे से रात के 11 बजे तक
-सचिवालय कॉलोनी, मिल्लत कॉलोनी, गौस नगर, फिरदौस नगर, मनीटोला, नेजाम नगर, न्यू पीएचडी कॉलोनी व हिनू में प्रात: पांच बजे से सुबह सात बजे तक
-साकेत नगर, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, पोखर टोली, खेखमा टोली, शिवपुरी, पत्थर रोड, किलबर्न कॉलोनी(ऊपरी भाग) में सुबह 9.30 बजे से दिन के 11.30 बजे तक
-रहमत कॉलोनी, कुसई कॉलोनी, डोरंडा बाजार, हाथी खाना, भवानीपुर, नवनीत नगर, मोची मोहल्ला, डोमटोली व मिस्त्री मोहल्ला में प्रात: चार बजे से सुबह छह बजे तक
-वीणापानी क्लब, दर्जी मोहल्ला व भवानीपुर आदि क्षेत्रों में सुबह छह बजे से सुबह 6.30 बजे तक
-गौरीशंकर नगर नॉर्थ व साउथ ऑफिस पाड़ा, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, त्रिपाठी कॉलोनी, बड़ाईक कॉलोनी, उरांव कोचा व ऊपर पारस टोली में प्रात: 5.30 बजे से सुबह सात बजे तक
-हिनू एवं अन्य सटे इलाके में दिन के दो बजे से शाम 4.30 बजे तक
-बंधु नगर, प्रकाश नगर व गांधी नगर में शाम 4.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक
-दर्जी मोहल्ला संप से दर्जी माेहल्ला में सुबह छह बजे से दिन के 10.30 बजे तक