अफगानिस्तान में अगवा झारखंड के चार मजदूरों का मामला, विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं अधिकारी, जानें

धनबाद/बगोदर : अफगानिस्तान में अगवा हुए झारखंड के चारों मजदूरों की रिहाई को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अफगानिस्तान में अगवा किये गये झारखंड के लोगों की रिहाई को लेकर केंद्र व राज्य सरकार गंभीर है. राज्य सरकार का एक अधिकारी विदेश मंत्रालय के संपर्क में है. हर घंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 7:16 AM
धनबाद/बगोदर : अफगानिस्तान में अगवा हुए झारखंड के चारों मजदूरों की रिहाई को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अफगानिस्तान में अगवा किये गये झारखंड के लोगों की रिहाई को लेकर केंद्र व राज्य सरकार गंभीर है.
राज्य सरकार का एक अधिकारी विदेश मंत्रालय के संपर्क में है. हर घंटे जानकारी ली जा रही है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही हमारे सभी भाई सकुशल वापस आयेंगे. मुश्किल की इस घड़ी में सिर्फ झारखंड ही नहीं पूरे देश की जनता इनके साथ है. अपने बेटों की सकुशल वापसी के लिए जनता प्रार्थना कर रही है.
धनबाद में प्रधानमंत्री के दौरे से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्य सचिव ने कहा कि झारखंड के अधिकारी विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क में हैं, ताकि मजदूरों की रिहाई हो सके. सभी मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर है.
उनकी सुरक्षित रिहाई के सभी प्रयास किये जा हैं. विदेश मंत्रालय अफगानिस्तान सरकार के संपर्क में है. अफगानिस्तान में भारतीय राजदूत भी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं.
मजदूरों के परिजनों से मिले पुलिस अधिकारी
बगोदर के तीन मजदूरों के परिजनों से बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार शर्मा ने मुलाकात की. सबसे पहले डीएसपी घाघरा पहुंचे. प्रकाश महतो व प्रसादी महतो के परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद वह महुरी पहुंचे और हुलास महतो के परिजनों से मिले.

Next Article

Exit mobile version