Advertisement
धनबाद : पीएम के दौरे को लेकर जांच को आये मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी, किया निरीक्षण
धनबाद :धनबाद में 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. बुधवार को मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, गृह सचिव एकेजी रहाटे व डीजीपी डीके पांडेय यहां पहुंचे और कार्यक्रम के लिए स्थल का निरीक्षण किया. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री का धनबाद में दौरा संभावित है. […]
धनबाद :धनबाद में 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. बुधवार को मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, गृह सचिव एकेजी रहाटे व डीजीपी डीके पांडेय यहां पहुंचे और कार्यक्रम के लिए स्थल का निरीक्षण किया. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री का धनबाद में दौरा संभावित है. आइआइटी (आइएसएम) प्रबंधन की ओर से संस्थान के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पीएम की उपस्थिति का अनुरोध किया गया है.
फिलहाल आइएसएम के कार्यक्रम में पीएम के भाग लेने की संपुष्टि अबतक नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सभी स्थलों के निरीक्षण के उपरांत पीएम के कार्यक्रम की अवधि तैयार की जायेगी. पीएम की जनसभा बलियापुर हवाई-पट्टी या फिर गोल्फ ग्राउंड में होगी, यह भी अभी तय नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement