जेपीएससी : वित्त सेवा सीमित परीक्षा में 123 उम्मीदवार ही हो सकेंगे शामिल
रांची : जेपीएससी द्वारा वित्त सेवा सीमित परीक्षा 20 मई को ली जायेगी. इसके लिए रांची में एक केंद्र बनाया गया है. इस परीक्षा में कुल 123 उम्मीदवार ही शामिल होंगे. वर्ष 2005 से इस परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की गयी, जबकि वर्ष 2010 में आवेदन आमंत्रित किये गये थे. तब से परीक्षा लंबित थी. […]
रांची : जेपीएससी द्वारा वित्त सेवा सीमित परीक्षा 20 मई को ली जायेगी. इसके लिए रांची में एक केंद्र बनाया गया है. इस परीक्षा में कुल 123 उम्मीदवार ही शामिल होंगे.
वर्ष 2005 से इस परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की गयी, जबकि वर्ष 2010 में आवेदन आमंत्रित किये गये थे. तब से परीक्षा लंबित थी. इस परीक्षा में कई ऐसे उम्मीदवार को भी पूर्व में आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया था, जो अर्हता भी पूरी नहीं कर रहे थे. अायोग ने समीक्षा के बाद कुल 1700 उम्मीदवार में से 1573 का आवेदन रिजेक्ट कर दिया, जो अर्हता पूरी नहीं कर रहे थे.
इस तरह कुल 23 पदों के लिए सिर्फ 123 उम्मीदवार को ही इस परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान की गयी है. दूसरी तरफ रिजेक्ट किये गये आवेदनकर्ताओं ने आयोग पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने की बात कही है. कई उम्मीदवारों ने कहा है कि आठ साल बाद आयोग द्वारा परीक्षा ली जा रही है.
उम्मीदवारों का कहना है कि आयोग ने फॉर्म भरवाने के बाद सात साल बाद सात फरवरी 2017 को सूचना जारी कर सेवा संपुष्टि से संबंधित दस्तावेज की मांग की. कई उम्मीदवार एेसे थे, जिनकी सेवा वर्ष 2000 या उससे पहले से ही संपुष्ट की गयी. योग्यता के लिए पांच साल की संपुष्ट सेवा का प्रमाण चाहिए था, जो उपलब्ध भी कराया गया. इसके बाद भी अायोग ने ऐसे उम्मीदवार को अयोग्य करार दे दिया है. जो समझ से परे है.