रांची : मल्टी लेयर पार्किंग के लिए जमीन का अधिग्रहण होगा
रांची : रांची शहर में मल्टी लेयर पार्किंग निर्माण किया जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए एक एकड़ जमीन की जरूरत है. इस योजना की शुरुआत मेन रोड से की जायेगी. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गयी है. अधिग्रहण पार्किंग के लिए हिंदपीढ़ी मौजा की जमीन का अधिग्रहण […]
रांची : रांची शहर में मल्टी लेयर पार्किंग निर्माण किया जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए एक एकड़ जमीन की जरूरत है. इस योजना की शुरुआत मेन रोड से की जायेगी. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गयी है.
अधिग्रहण पार्किंग के लिए हिंदपीढ़ी मौजा की जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. जिला प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण की प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अलावा एयरपोर्ट से नामकुम जानेवाली सड़क के चौड़ीकरण और रांची-नगड़ी सड़क चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रारंभिक अधिसूचना जारी की कर दी गयी है.
मल्टी लेयर पार्किंग
मल्टी लेयर पार्किंग के लिए 1.67 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. जमीन हिंदपीढ़ी मौजा के खाता संख्या 210 की रैयती जमीन है. जमीन के संबंध में विस्तृत जानकारी जिला भू-अर्जन कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है. आपत्ति दर्ज कराने के लिए 60 दिनों का समय दिया गया है.