रांची : कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात कर गोड्डा संसदीय सीट पर अपने पिता व पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के लिए समर्थन मांगा है.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि विपक्षी दलों की एकजुटता की पहल होनी चाहिए़ भाजपा को शिकस्त देने के लिए सभी को एक मंच पर आना होगा. गोड्डा सीट पर भाजपा को कांग्रेस के उम्मीदवार फुरकान अंसारी मात दे सकते हैं. कहा कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र अल्पसंख्यक बाहुल्य है और पूर्व में फुरकान अंसारी ने यहां का प्रतिनिधित्व किया है. हालांकि श्री मरांडी ने समर्थन के मामले में कहा कि अभी कोई भी निर्णय लेना जल्दबाजी होगी़